Move to Jagran APP

iPhone समेत इन 35 स्मार्टफोन पर अपना सपोर्ट बंद कर रहा WhatsApp, Samsung के 9 फोन हैं लिस्ट में शामिल

दुनिया भर में करोड़ो ऐसे लोग हैं जो इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। अब वॉट्सऐप ने कुछ डिवाइस के लिए अपने सपोर्ट को बंद करने की घोषणा की है। इसमें कई बड़े ब्रांड्स शामिल किए गए हैं जिसमें सैमसंग आईफोन हुवावे और LG को जगह मिलेगी। सपोर्ट के बंद होने के बाद इन डिवाइस को नए अपडेट और फीचर्स नहीं मिलेंगे।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 27 Jun 2024 03:22 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 03:22 PM (IST)
इन 35 स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा नया WhatsApp सपोर्ट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp मेटा का मैसेजिंग ऐप है, जिसको दुनिया भर के करोड़ों लोग  इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप में लगातार नए अपडेट और फीचर्स पेश किए जाते हैं। इस फीचर्स की मदद से आप मैसिजिंग ऐप को इस्तेमाल करने का बेहतर एक्सपीरियंस पा सकते हैं। मगर वॉट्सऐप कुछ फोन के लिए अपडेट सपोर्ट को बंद कर रहा है।

मेटा के इस ऐप के वैश्विक स्तर पर 2 बिलियन से ज़्यादा यूजर हैं। हाल ही में WhatsApp ने अपनी मिनीमम डिवाइस की जरूरत को संशोधित किया है, जिसका असर पुराने डिवाइस वाले यूजर पर दिखाई देगा।

35 स्मार्टफोन को नहीं मिलेगा सपोर्ट

  • CanalTech की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp 35 स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है। इस लिस्ट में Android और iPhone दोनों डिवाइस शामिल है।
  • ये डिवाइस इस साल WhatsApp अपडेट हासिल करना बंद कर देंगे। सैमसंग, एपल, सोनी, एलजी और अन्य ब्रांडों के कुछ हैंडसेट हैं, जिनपर अब WhatsApp सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा।
  • सीधी भाषा में कहें तो अब इन डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को नई सुविधाओं, बग फिक्स और सुरक्षा सुधार आदि नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़ें - New Telecommunications Act: सिम कार्ड लिमिट से लेकर लाइसेंसिंग में बदलाव तक; नए टेलीकॉम रूल में क्या है खास

प्रभावित होंगे ये डिवाइस

  • सैमसंग: Galaxy Ace Plus, Galaxy Core, Galaxy Express 2, Galaxy Grand, Galaxy Note 3, Galaxy S3 Mini, Galaxy S4 Active, Galaxy S4 Mini, Galaxy S4 Zoom
  • मोटोरोला: Moto G, Moto X
  • एपल: iPhone 5, iPhone 6, iPhone 6s, iPhone 6s Plus , iPhone SE
  • हुवावे: Ascend P6 S, Ascend G525, Huawei C199, Huawei GX1s, Huawei Y625
  • लेनोवो: Lenovo 46600, Lenovo A858T, Lenovo P70, Lenovo S890, Lenovo A820
  • सोनी: Sony Xperia Z1, Sony Xperia E3, Sony Xperia M
  • एलजी: Optimus 4X HD, Optimus G, Optimus G Pro, Optimus L7

क्यों हुए बदलाव ?

  • वॉट्सऐप यूजर अनुभव और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। ऐसे में निरंतर ऐप डेवलपमेंट के साथ पुराने डिवाइस को सपोर्ट करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
  • इसलिए इन पुराने डिवाइस में WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन के लिए जरूरी प्रोसेसिंग पावर या सुरक्षा सुविधाएं नहीं मिल सकती हैं।
  • अगर आपका फोन इस लिस्ट में शामिल है तो WhatsApp का सुरक्षित रूप से उपयोग जारी रखने औरअपने डिवाइस को अपडेट करें।

यह भी पढ़ें -Vivo T3 Lite 5G Launch: 50MP Sony कैमरा के साथ लॉन्च हुआ नया वीवो फोन, फटाफट चेक करें दाम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.