WhatsApp बैकअप को लेकर आ गया नया नियम, जानिए यूजर्स को कैसे करेगा प्रभावित
जो फीचर वाट्सऐप के द्वारा लाया जा रहा है। वह अधिकतर एंड्रॉइड यूजर्स को पंसद नहीं आएगा। इस महीने से वाट्सऐप बैकअप आपके Google ड्राइव स्टोरेज में गिना जाएगा। यानी महीने में आप जितनी बार भी बैकअप लेंगे उसका हिसाब रखा जाएगा। जिसका मतलब कि आपके Google ड्राइव पर पर्याप्त जगह होनी चाहिए। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वाट्सऐप अपने यूजर्स को सहुलियत देने के लिए हमेशा ही नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। कई बार ये अपडेट यूजर्स को लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं, तो कई बार इन्हें पंसद नहीं किया जाता है। अब मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म की तरफ से एक और नए फीचर की जानकारी दी गई है। ये फीचर बहुत लोगों को पंसद नहीं आएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
इन यूजर्स को होगी प्रोब्लम
जो फीचर वाट्सऐप के द्वारा लाया जा रहा है। वह अधिकतर एंड्रॉइड यूजर्स को पंसद नहीं आएगा। इस महीने से वाट्सऐप बैकअप आपके Google ड्राइव स्टोरेज में गिना जाएगा। यानी महीने में आप जितनी बार भी बैकअप लेंगे उसका हिसाब रखा जाएगा। जिसका मतलब कि आपके Google ड्राइव पर पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
इस फीचर के आने के बाद से सबसे ज्यादा परेशानी ऐसे यूजर्स के सामने होगी, जो वाट्सऐप पर वीडियो और फोटो ज्यादा शेयर करते हैं। अगर आप ऐसा करेंगे तो जीमेल का 15 जीबी स्पेस वाट्सऐप बैकअप के कारण फुल हो जाएगा।
देने होंगे पैसे
बता दें वाट्सऐप के द्वारा वर्तमान में ये सुविधा मुफ्त में दी जा रही है। नवंबर में मेटा के द्वारा घोषणा की गई थी कि वह जल्द ही वाट्सऐप बैकअप के लिए मुफ्त Google स्टोरेज की अनुमति देना बंद कर देगा।प्लेटफॉर्म के द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि एक महत्वपूर्ण सूचना के रूप में एंड्रॉइड पर वाट्सएप बैकअप जल्द ही आपके Google खाते की क्लाउड स्टोरेज सीमा में गिना जाना शुरू हो जाएगा।