Move to Jagran APP

5G Launch India: सरकार ने किया ऐलान, जानें कब होगी 5G की शुरुआत

5G Launch India रिलायंस जियो (Reliance Jio) की जल्द भारत में लॉन्चिंग हो सकती है। सरकार और टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। रिलायंस जियो गौतम अडानी की तरफ से स्पेक्ट्रम नीलामी की राशि जमा करा दी गई है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 01:00 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit - 5G network in India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 5G Launch in India: भारत में 5G लॉन्च की तैयारी शुरू हो चुकी है। सरकार की तरफ से 5G स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन सवाल अभी भी बरकरार है कि आखिर भारत में 5G की शुरुआत कब होगी। इस सवाल का जवाब केंद्र सरकार ने संसद में दिया।

मार्च 2023 से पहले भारत में शुरू हो जाएगा 5G 

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 में 5G मोबाइल सर्विस शुरू करनी की संभावना है। मतलब साफ है कि भारत में 5G नेटवर्क मार्च 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि टेलिकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड यानी MTNL को 'सी-डॉट' के साथ 5G टेक्नोलॉजी के ट्रॉयल रन की इजाजत दे दी है।

26 जुलाई तक पूरी हो सकती है नीलामी प्रक्रिया 

इससे पहले अश्विनी वैष्णव की तरफ से कहा गया था कि भारत में 5G सर्विस को चालू कैलेंडर वर्ष 2022 के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया को 26 जुलाई तक पूरा किया जा सकता है। ऐसे में साल के अंत तक 5G नेटवर्क को पेश किया जा सकता है, क्योंकि एटरटेल और जियो का 5G नेटवर्क पूरी तरह से तैयार है। इन दोनों कंपनियों को सरकार से मंजूरी की उम्मीद है। इसके बाद 5G नेटवर्क को रोलआउट किया जा सकता है।

गौतम अडानी की हुई एंट्री 

बता दें कि इस बार 5G नेटवर्क में नए खिलाड़ी गौतम अडानी की एंट्री हो रही है। गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी डेटा नेटवर्क्स की तरफ से 5G नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया गया है। साथ ही रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी आवेदन किया है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 14,000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि (ईएमडी) जमा कराई है। जबकि अडाणी समूह की तरफ से 100 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं।