Android 14 का कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार, जानें कब रिलीज होगा लेटेस्ट ओएस अपडेट
हाल ही में गूगल ने यूजर्स के लिए बीटा अपडेट (Android 14 beta 5.2) जारी किया है। इसी के साथ Android 14 beta 5.2 अब कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। नए बीटा अपडेट को पब्लिक टेस्ट के लिए ही लाया गया है। वे यूजर्स जो गूगल पिक्सल फोन या पिक्सल टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं वे गूगल के नए सॉफ्टवेयर अपडेट को इन्स्टॉल कर सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 28 Aug 2023 08:11 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में गूगल ने एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए बीटा अपडेट (Android 14 beta 5.2) जारी किया है। इसी के साथ Android 14 beta 5.2 अब कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। नए बीटा अपडेट को पब्लिक टेस्ट के लिए ही लाया गया है। वे यूजर्स जो गूगल पिक्सल फोन या पिक्सल टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं वे गूगल के नए सॉफ्टवेयर अपडेट को इन्स्टॉल कर सकते हैं।
कब रिलीज होगा Android 14 अपडेट
मालूम हो कि इस साल फरवरी में गूगल ने पहले डेवलपर प्रीव्यू के साथ Android 14 को पेश किया था। एंड्रॉइड 14 के लिए कंपनी की टाइमलाइट ठीक इससे पहले वाले सॉफ्टवेयर अपडेट एंड्रॉइड 13 जैसा था। ऐसे में Android 14 के नेक्स्ट अपडेट के आने की तारीख को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
Android 13 के रिलीज को देखते हुए सेम पैटर्न पर Android 14 के रिलीज किए जाने की उम्मीद की जा रही है। बीते साल गूगल ने दो डेवलपर प्रीव्यू और 8 बीटा अपडेट रिलीज किए था।इसके बाद ही कंपनी ने एंड्रॉइड 13 को ऑफिशियल अपडेट के साथ पेश किया। गूगल की यही प्लानिंग रही तो इस साल Android 14 को सितम्बर की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, नए अपडेट को रिलीज किए जाने की किसी तरह की गारंटी भी नहीं ली जा सकती है। कंपनी इसमें कुछ बदलाव भी कर सकती है।
अब सवाल आता है कि नए ओएस को कौन-से स्मार्टफोन के लिए पेश किया जा सकता है। तो इसका कुछ साफ जवाब नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि गूगल पिक्सल के सभी एडिशन के लिए अभी तक मेजर ओएस अपडेट को रिलीज नहीं किया गया है। इनमें पिक्सल फोल्ड और पिक्लस टैबलेट भी शामिल है।