कब शुरू हुई थी Video Calling सर्विस , किसने-किसको किया था पहला वीडियो कॉल
आज हम आसानी से किसी को कभी भी कहीं से भी वीडियो कॉस कर सकते हैं। हमारे पास इतने सारे ऐप्स जैसे- वॉट्सऐप जूम गूगल मीट है। जिसमें बस एक क्लिक करके हम वीडियो कॉल कर सकते हैं लेकिन कभी सोचा है कि पहला वीडियो कॉल किसने किया होगा....
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2022 08:01 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते दो सालों में वीडियो कॉलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का चलन बहुत बढ़ गया है। इसका ज्यादातर श्रेय कोविड-19 महामारी को जाता है। इसके कारण दुनिया के हर कोने में लोगों को अपने घरों में कई महीनों तक बंद रहना पड़ा था। ऐसे में अपने परिजनों से जुड़ने के लिए लोगों ने वीडियो कॉलिंग का सहारा लिया। टेक कंपनियों ने भी इस आपदा को अवसर की तरह लिया और अपने ऐप्स में कई एतिहासिक बदलाव किए, जिसमें ऐप में लोगों की सीमा को बढ़ाकर हजारो में कर देना भी शामिल है।
वीडियो कॉलिंग में हुआ बदलाव
हर छोटे बड़े ऐप्स अपने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने में जुट गए और अब आए दिन इसमें कोई ना कोई बदलाव किए जा रहे हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि भले आज हम इतना एंडवास विडियो कॉलिंग फीचर्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सबसे पहला वीडियो कॉल कैसा होगा और किसको किया गया होगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें - कहीं छूट तो नहीं गई आपकी ट्रेन ! इन ऐप्स से मिनटों में चेक करें Live Running Status
कब हुआ था पहला वीडियो कॉल
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वीडियो कॉलिंग ब्लैक एंड व्हाइट स्टिल इमेज से बढ़कर पर्सन-टू-पर्सन कम्युनिकेशन तक पहुंच गई है। लेकिन इसकी शुरूआत 1870 के दशक में दिखाई दी, जब बेल लैब्स ने एक इमेज और ऑडियो को वॉयर के माध्यम से पेश करने की बात कही थी। लेकिन पहला वीडियो कॉल 30 जून, 1970 को पिट्सबर्ग के मेयर पीटर फ्लेहर्टी और अल्कोआ के अध्यक्ष और सीईओ जॉन हार्पर के बीच हुआ। जिसके एक दिन बाद यानी 1 जुलाई, 1970 को आठ पिट्सबर्ग कंपनियों में स्थित 38 पिक्चरफोन के साथ आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया था।