Airtel 5G कब शुरू होगा? कंपनी के चेयरमैन ने खुद बताया
Airtel 5G भारत को 5G नेटवर्क शुरू होने का इंतज़ार है। Jio Airtel VI के साथ Adani Group भी 5G नेटवर्क को लांच करने में लगा हुआ है। अब एयरटेल के के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने खुद बताया है कि कंपनी 5G नेटवर्क कब लांच करेगी।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 03:41 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel 5G: भारत में अब 5G नेटवर्क शुरू होने को है। इस समय पूरा देश 5G सर्विस के शुरू होने का इंतज़ार कर रहा है। देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी 5G नेटवर्क को शुरू करने की तैयारी में लगी हुई है। इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि Jio या Airtel में से कौन सबसे पहले 5G नेटवर्क को शुरू करेगा। लेकिन अब Bharti Airtel के चेयरमैन सुनिल भारती मित्तल ने बताया है कि कंपनी कब देश में अपना 5G नेटवर्क लाएगी।
कब शुरू होगा Airtel 5G
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनिल मित्तल ने बताया कि एयरटेल 5जी नेटवर्क को शुरू करने की तैयारी पिछले करीब 24 महीनों से कर रही है। कंपनी ने अनुमान लगाया था कि 2022 के सेकंड हाल्फ में 5जी सेवाएँ लॉन्च करेंगी।मित्तल ने कहा कि जैसा कि केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि 5G नेटवर्क की शुरुआत अक्टूबर से होगी। एयरटेल भी अपना 5G नेटवर्क अक्टूबर के शुरुआती दिनों में लांच कर सकता है।
5G लांच में भारत पीछे नहीं
रिपोर्ट के अनुसार अपनी एक बातचीत के दौरान मित्तल ने बताया कि भारत में कुछ लोगों को लगता है कि 5G के मामले में भारत पीछे रह गया है लेकिन ऐसा नहीं है। भारत को 5जी नेटवर्क को शुरु करने में कोई देरी नहीं हुई है। बल्कि अब तो भारत में 5जी डिवाइस के दाम भी घटने लगे हैं, जिसके कारण देश के लिए यह एक पर्फेक्ट समय है।सुनील भारती मित्तल ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने नीलामी में बहुत सारे स्पैक्ट्रम पेश किए थे। 5जी के लिए देश में बहुत बड़ा स्पैक्ट्रम जरूरी है क्योंकि उसके बिना 5जी का असली मजा नहीं मिल सकेगा। उनहोंने कहा कि भारत अब स्पैकट्रम के मद्देनजर और डिवाइस के नजरिए से भी 5जी नेटवर्क को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है।