किस देश में सबसे ज्यादा iPhone के दीवाने, भारत का नंबर कौन सा, पाकिस्तान का क्या हाल
iPhone का ज्यादातर प्रोडक्शन अमेरिका में होता है। लेकिन यहां के लोगों को आईफोन चलाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। हालांकि कुछ ऐसे भी देश हैं जहां आईफोन का क्रेज बहुत ज्यादा है। जैसे जापान में लगभग 70 प्रतिशत लोग आईफोन पर भरोसा करते हैं। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी एपल का अच्छा रुतबा है। इस मामले में भारत का स्थान कौन-सा है। पड़ोसी पाकिस्तान में कैसे हालात हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple के आईफोन दुनियाभर में अपनी सिक्योरिटी और प्राइवेसी की वजह से खूब पॉपुलर हैं। कंपनी हर साल कुछ बदलावों के साथ नए iPhone महंगे दाम में लॉन्च करती है, आईफोन लवर्स पर कीमत ज्यादा होने का कोई खास फर्क नहीं पड़ता। महंगा होने के बाद भी इसकी जमकर खरीदारी होती है। कुछ देश तो ऐसे भी हैं जहां सबसे ज्यादा भरोसा आईफोन पर ही किया जाता है।
अब सवाल है कि ऐसा कौन-सा देश हैं जहां सबसे अधिक iPhone लवर्स हैं और इस लिस्ट में भारत कहां ठहरता है। एक सवाल ये भी कि अपना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस मामले में कैसा वजूद रखता है।
जापान
आईफोन का ज्यादातर प्रोडक्शन अमेरिका में होता है, लेकिन वहां के लोगों को एपल के आईफोन इस्तेमाल करने का कोई खास शौक नहीं है। आईफोन के दीवाने अगर किसी देश में सबसे ज्यादा हैं तो वह जापान है। यहां के आधे से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर आईफोन पर भरोसा करते हैं। जापान में 69.22 प्रतिशत लोग आईफोन चलाते हैं, जबकि एंड्रॉइड इस्तेमाल करने वाले 30.63 प्रतिशत हैं।
कनाडा और ऑस्ट्रेलिया
आईफोन चलाने के मामले में थोड़ा बहुत जापान को टक्कर देने वाले देश कनाडा और ऑस्ट्रेलिया हैं। यहां भी एपल पर भरोसा करने वालों की तादाद ठीक-ठाक है। कनाडा में 56 और ऑस्ट्रेलिया में 53 फीसदी ऐसे लोग हैं जिनके पास आईफोन है।ये भी पढ़ें- iPhone 16 Pro vs iPhone 15 Pro: नए आईफोन में क्या बदला, किसे खरीदना ज्यादा फायदेमंद; फुल कंपेरिजन