Vivo Y300 Plus और OnePlus Nord CE 4 में कौन ज्यादा दमदार, किसे खरीदना सही डील
Vivo Y300 Plus और OnePlus Nord CE 4 दोनों ही स्मार्टफोन मिडरेंज कैटेगरी में पेश किए जाते हैं। इनमें कई खूबियां एक जैसी हैं तो कुछ बड़े अंतर भी हैं। अगर आप इन दोनों फोन के बीच कन्फ्यूज हैं तो यहां इनका फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको अपने लिए फोन सेलेक्ट करने में आसानी होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मिड-रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने जाएं तो हमारे सामने अनेकों ऑप्शन मौजूद हैं। जिन्हें देखकर हम कन्फ्यूज हो जाते हैं, समझ नहीं आता कि हमारे लिए कौन-सा फोन बेस्ट रहेगा। हम यहां इस सेगमेंट में आने वाले Vivo Y300 Plus और OnePlus Nord CE 4 का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको इन दोनों के बीच कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगा और आप अपने लिए सही फोन सेलेक्ट कर पाएंगे।
प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट
वीवो Y300 प्लस केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके 8GB रैम और 128GB की कीमत 23,999 रुपये है। जिस पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। दूसरी तरफ OnePlus Nord CE 4 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। पहला 8GB+128GB जिसकी कीमत 24,999 रुपये और दूसरा 8GB + 256GB जिसे 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वीवो का फोन सिल्क ब्लैक और सिल्क ग्रीन कलर में आता है।
डिस्प्ले
वीवो के फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो वॉटर ड्रॉप नॉच और 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसका रेजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। Nord CE 4 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच Fluid एमोलेड डिस्प्ले है।