iPhone 15 की लॉन्चिंग से पहले Apple के लिए आई गुड न्यूज, 63 फीसद यूजर्स सिर्फ इस वजह से करना चाहते हैं अपग्रेड
iPhone 15 अपने लॉन्च के कारण काफी चर्चा में है। मगर इसके अलावा बहुत सी ऐसी बातें हैं जो लोगों को नए आईफोन की तरफ आकर्षित कर रहा है। इसमें सबसे खास USB-C पोर्ट पर स्विच करना शामिल है। बताया जा रहा है कि 63 फीसद लोग इस कारण नए आईफोन में अपग्रेड करना चाहते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 07 Sep 2023 05:54 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज को जल्द लॉन्च करने वाली है। इस साल नई iPhone 15 सीरीज की शुरुआत के साथ कंपनी अपने लइटनिंग चार्जिंग पोर्ट को USB-C पोर्ट के साथ स्विच करने की योजना बना रही है।
स्मार्टफोन ट्रेड-इन प्लेटफॉर्म SellCell के एक नए सर्वे में जानकारी मिली हैकि आईफोन 15 में USB-सी चार्जिंग पोर्ट के कारण एपल यूजर्स नए स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं।
मिली ये खास जानकारी
- सर्वे में बताया गया कि 63% iPhone यूजर्स Apple के USB-C चार्जिंग पोर्ट पर स्विच करने से iPhone 15 में अपग्रेड करने का निर्णय ले सकते हैं।
- नए iPhone 15 को खरीदने की योजना बनाने वाले 37 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे iPhone, Mac और iPad के लिए सिंगल चार्जिंग केबल का उपयोग करने के लिए ऐसा करेंगे।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है Apple, प्रोसेसर से लेकर चार्जिंग तक, ये होंगे बड़े बदलाव
Android यूजर्स भी ले सकते हैं Apple iPhone 15
- सर्वे में यह पता चला कि अगर Apple ने USB-C चार्जिंग को आईफोन 15 में पेश किया तो 44 प्रतिशत Android यूजर्स भी iPhone 15 की तरफ रुख कर सकते हैं।
- 35 प्रतिशत Android यूजर्स ने कहा कि वे iPhone 15 में अपग्रेड करेंगे क्योंकि वे Non-Apple चार्जर का उपयोग करके अपने iPhone को चार्ज करने में सक्षम होंगे।
ये भी हैं iPhone 15 में स्विच करने के कारण
- iPhone 15 पर स्विच करने के मेन कारण में फॉस्ट डेटा ट्रांसफर स्पीड भी है और 12.63% लोग इस कारण से आईफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं।
- इसके अलावा 12.53% लोग तेज चार्जिंग गति के कारण ऐसा कर रहे हैं।
USB-C पोर्ट पर क्यो स्विच कर रहा है Apple
- यूरोपीय संघ (EU) के नए नियम के अनुसार सभी स्मार्टफोन कंपनियों को यूनिवर्सल चार्जर के नियम को मानना है। इसके चलते एपल सभी चार नए आईफोन के लिए USB-C चार्जिंग पोर्ट पर स्विच करने की तैयारी में है।
- बता दें कि यह बदलाव 2012 में आईफोन 5 के लॉन्च के बाद पहली बार हुआ है।
- Apple ने अपने सलाना इवेंट की घोषणा कर दी है। वह 12 सितंबर को 'वंडरलस्ट' इवेंट का आयोजन कर रहा है।
- इस साल के इवेंट में जिन नए iPhones के अनावरण की उम्मीद है उनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं।