एपल के iPhone क्यों होते हैं महंगे, इनमें ऐसा क्या जो एंड्रॉइड वाले नहीं दे पाते
एपल iPhone एंड्रॉइड की तुलना में बहुत महंगे होते हैं। महंगे होने के बाद भी आईफोन की बिक्री जमकर होती है। क्या कभी आपने सोचा कि आखिर एपल के आईफोन इतने महंगे क्यों होते हैं। इनमें ऐसा क्या मिलता जो एंड्रॉइड फोन में नहीं मिलता। वे कौन-सी वजहें हैं जो यूजर्स का भरोसा जीतने में एपल के लिए सफल रही हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। (Why Apple iPhone are expensive) एपल हर साल सितंबर में अपने नए iPhone लॉन्च करता है। इस बार iPhone 16 लॉन्च करने के लिए एपल ने 9 सितंबर की डेट तय की है। कंपनी के फ्लैगशिप आईफोन बहुत महंगे होते हैं। आईफोन खरीदने की चाहत तो हर किसी की होती है, लेकिन ये चाहत ज्यादातर लोगों की पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में बहुत से लोगों के जेहन में सवाल आता है कि एपल के आईफोन इतने महंगे क्यों होते हैं।
कीमत के लिहाज से इनमें कुछ मिलता भी है या सिर्फ हवा-हवाई बातें हैं। यहां हम उन वजहों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी वजह से एंड्रॉइड की तुलना में आईफोन बहुत कीमती होते हैं।
बेस्ट परफॉर्मेंस का भरोसा
इसमें कोई दोराय नहीं कि एपल ने यूजर्स के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। यूजर्स के दिलों में बसने का कारण आईफोन का बेस्ट परफॉर्मेंस है। एपल के आईफोन में सालों-साल फास्ट परफॉर्मेंस बना रहता है। इनमें यूज होने वाले A-सीरीज चिप काफी ताकतवर होते हैं, इनहाउस चिप होने के कारण आईफोन आसानी से हैवी टास्क हैंडल कर लेते हैं।एपल के प्रति वफादारी
यूजर्स एपल के प्रति वफादार हैं। महंगे होने के बावजूद आईफोन्स को जमकर खरीदा जाता है। बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें कीमत से कोई फर्क नहीं पड़ता। बल्कि उन्हें तो किसी भी कीमत पर एपल का लेटेस्ट मॉडल चाहिए होता है। यूजर्स की कंपनी के प्रति यही वफादारी उसे नए इनोवेशन करने के लिए मोटिवेट करती है। नए इनोवेशन के चलते एंड्रॉइड की तुलना में इनकी कीमत ज्यादा हो जाती है।
ये भी पढ़ें- iPhone 15 Pro के घटे दाम, नए आईफोन आने से पहले कम कीमत में खरीदने का अच्छा मौका