ChatGPT Search से क्यों डरे हुए हैं ऑनलाइन बिजनेस मालिक? असल वजह यह रही
चैटजीपीटी सर्च उन लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है जो सर्च एडवर्टाइजमेंट और SEO का इस्तेमाल करके ऑनलाइन मार्केटिंग पर निर्भर हैं। इसकी मदद से यूजर्स को सीधे वेब पेज पर ही रियल टाइम इन्फॉर्मेशन मिल जाती है। जिसकी वजह से यूजर का तो टाइम बचता है। लेकिन सर्च इंजन को कोई खास फायदा नहीं होता है। आइए इसे समझते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कुछ हफ्ते पहले ही ChatGPT ने नया सर्च फीचर रोलआउट किया है। इसकी मदद से यूजर्स को सीधे वेब पेज पर ही रियल टाइम इन्फॉर्मेशन मिल जाती है। यूजर्स बिना चैट छोड़े ही न्यूज, स्पोर्ट्स अपडेट और स्टॉक प्राइस समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चैटजीपीटी सर्च फीचर एफर्टलैस क्रिएटिविटी और एफिशिएंसी ऑफर करता है।
अगर आपको किसी प्रोजेक्ट पर काम करना हो, जहां क्रिएटिविटी और अच्छी रिसर्च चाहिए हो, तो यह प्लेटफॉर्म एक ही जगह दोनों चीज देने की काबिलियत रखता है।
इस फीचर की वजह से जाहिर तौर पर आम यूजर्स को फायदा होगा, लेकिन कुछ लोगों के लिए मुश्किलें भी खड़ी होंगी। वे लोग जो सर्च एडवर्टाइजमेंट और SEO का इस्तेमाल करके ऑनलाइन मार्केटिंग पर निर्भर हैं, उनके लिए यह मुसीबत खड़ी कर सकता है। ऐसा क्यों है? समझने की कोशिश करते हैं।
कैसे परेशानी बन सकता है फीचर?
असल में 'चैटजीपीटी सर्च' ब्रांड की विजिबिलिटी को कम कर देता है। इसको आसान करके समझें तो कंटेंट एक लंबा रास्ता है। उस पर प्रोडक्ट या सर्विस बिलबोर्ड हैं। वहीं, SEO और सर्च विज्ञापन ऑनलाइन बिजनेस को उनके बिलबोर्ड पर ध्यान दिलाने का तरीका है। इसमें गूगल और बिंग जैसे सर्च इंजन जीपीएस की तरह काम करते हैं, जो यूजर्स को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाते हैं। लेकिन चैटजीपीटी सर्च गूगल और बिंग के रोल को खत्म कर देता है। जिससे यूजर की बिलबोर्ड तक पहुंचने की जरूरत ही खत्म हो जाती है। क्योंकि उसे सवाल का जवाब बिना लंबा रास्ता तय किए ही मिल जाता है।क्या यह सर्च इंजन का अंत है?
जाहिर तौर पर इस फीचर ने सर्च इंजन मालिकों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। अगर आप एक ऑनलाइन बिजनेस के मालिक हैं और SEO या सर्च विज्ञापनों पर निर्भर हैं, तो आप शायद खुद से सोच रहे होंगे कि यह बेकार है। हालांकि कुछ तरीके हैं जिनसे आपकी मदद हो सकती है।