10 हजार से कम कीमत में itel A70 (4+256) स्मार्टफोन क्यों है बेस्ट? आइए इसके स्पेसिफिकेशन से जानें
बजट स्मार्टफोन मेकर कंपनी itel ने कुछ दिनों पहले इंडियन मार्केट में itel A70 को लॉन्च किया है। इस फोन की मार्केट में सीधी टक्कर शाओमी Redmi A2 Plus से होनी है। स्टोरेज में itel A70 अपने कम्पटीशन से काफी आगे है itel A70 में 256GB और Redmi A2 Plus में 128GB स्टोरेज दिया गया है। RAM की बात करें तो दोनों में 4GB का सपोर्ट दिया गया है।
ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। एक कस्टमर के पास स्मार्टफोन के कई ऑप्शन्स होते हैं, लेकिन वह उसी फोन को चुनता है जिसका डिस्प्ले, डिजाइन, मेमोरी, प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा सभी बेस्ट हो। वह खरीदारी से पहले स्मार्टफोन के हर पहलुओं पर ध्यान देता है, एक्सपर्ट और यूजर्स का रिव्यू पढ़ता है, साथ ही दूसरे फोन के साथ तुलना भी करता है। अगर आप अपने लिए या परिवारजनों के लिए एक अच्छा और शानदार बजट स्मार्टफोन देख रहे हैं, तो आपको itel A70 (4+256) पर जरूर विचार करना चाहिए। बजट सेगमेंट में यह स्मार्टफोन बेस्ट क्यों है, इसके स्पेसिफिकेशन और दूसरे फोन से इसकी तुलना करके पता चलता है।
Redmi A2 Plus और itel A70 (4+256) की तुलना
एक बड़ा डिस्प्लेएक बड़ा स्मार्टफोन डिस्प्ले यूजर्स को शानदार विजुअल और रीडिंग एक्सपीरियंस देता है। इससे यूजर्स क्रिकेट और मूवी का बेहतर तरीके से मजा ले पाते हैं और मल्टीटास्किंग भी आसानी से हो पाती है। Redmi A2 Plus का डिस्प्ले 6.52HD+ है, तो वहीं itel A70 में 6.56 HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो बड़ा डिस्प्ले है। itel A70 की खास बात यह है कि इसमें डायनामिक बार डिस्प्ले मिलता है, जोकि एक प्रीमियम फीचर है। इस फीचर की मदद से आपकी स्क्रीन पर जल्दी से बैटरी स्टेटस, इनकमिंग कॉल और अनलॉकिंग स्टेटस दिखता है।
रैम और स्टोरेजस्मार्टफोन यूजर्स हमेशा ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि इससे फोन की स्पीड अच्छी रहती है और वीडियो व फोटो के लिए ज्यादा जगह मिलती है। RAM और स्टोरेज में itel A70 अपने कम्पटीशन से काफी आगे है, itel A70 स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज के साथ आता है और Redmi A2 Plus स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही फोन में 4GB RAM मिलता है। itel A70 8GB मेमोरी फ्यूजन के साथ आता है, जो इसे 12GB RAM का फोन बना देता है, वहीं Redmi A2 Plus 3GB मेमोरी फ्यूजन के साथ आता है, जो इसे 7GB RAM का फोन बनाता है।
बेजोड सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फोन का कैमरा हमेशा मायने रखता है, जिसका वो लगभग रोजाना इस्तेमाल करते हैं, हर तरह की फोटो खींचते हैं, सेल्फी लेते है, वीडियो कॉल करते हैं। बतौर बजट फोन itel A70 का फ्रंट कैमरा 8MP का है, जबकि इसका रियर कैमरा 13MP HDR का है। वहीं Redmi A2 Plus का फ्रंट कैमरा 5MP का है जबकि रियर कैमरा 8MP का है। इस लिहाज से देखें तो यूजर्स itel A70 के साथ अच्छी फोटोग्राफी का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इस फोन को आप अपने पास के रिटेल आउटलेट या फिर ऑनलाइन amazon.in से खरीद सकते हैं।
पावरफुल प्रोसेसरकोई भी स्मार्टफोन का पावरफुल प्रोसेसर स्मूथ तरीके से मल्टीटास्किंग में मदद करता है, साथ ही फोन भी फास्ट चलता है। परफॉर्मेंस के मामले में दोनों फोन सामान है और दोनों फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है। हालाकिं Redmi A2 Plus में टाइप बी चार्जर का सपोर्ट है, तो वहीं itel A70 में टाइप सी चार्जर का सपोर्ट है।
इसके अलावा itel A70 में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जबकि Redmi A2 Plus में यह सुविधा नहीं है। साथ ही itel फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा भी देता है।वर्डिक्टनिष्कर्ष पर आएं तो itel A70 दस हजार से कम कीमत में एक प्रबल दावेदार के रूप में खड़ा है| Redmi A2 Plus की तुलना में इसका कैमरा, डिस्प्ले, मेमोरी स्टोरेज अच्छा है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट मिलता है और इसमें फेस अनलॉक की भी सुविधा है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 Go पर चलता है। यह स्टार्लिश ब्लैक, फील्ड ग्रीन, एज्योर ब्लू और ब्रिलियंट गोल्ड कलर में उपलब्ध है। रिपब्लिक डे सेल पर itel A70 के 256 वेरियंट वाले फोन की कीमत 7299 रुपए है, जबकि 128 वेरियंट वाले फोन की कीमत 6119 रुपए है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
लेखक - शक्ति सिंहनोट - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।