Move to Jagran APP

कौन-सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है MS Dhoni को पसंद, CSK के पूर्व कप्तान ने जग जाहिर की दिल की बात

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर अपनी पसंद जगजाहिर कर दी है। धोनी ने एक यूट्यूब चैनल Dubai Eye 103.8 पर जानकारी दी है कि उन्हें मेटा का इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म भाता है। वे एलन मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म से ज्यादा बेहतर इंस्टाग्राम को मानते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 22 May 2024 11:10 AM (IST)
Hero Image
कौन-सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है MS Dhoni को पसंद (फोटो क्रेडिट- MS Dhoni इंस्टाग्राम अकाउंट)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर अपनी पसंद जगजाहिर कर दी है।

धोनी ने एक यूट्यूब चैनल Dubai Eye 103.8 पर जानकारी दी है कि उन्हें मेटा का इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म भाता है। वे एलन मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म से ज्यादा बेहतर इंस्टाग्राम को मानते हैं।

क्यों नहीं पसंद x

दरअसल, धोनी बताते हैं कि वे इंस्टाग्राम पर लो-प्रोफाइल मेंटन रखते हैं। जब भी उन्हें अपने फैन के साथ कुछ अपडेट शेयर करने होते हैं, वे इंस्टाग्राम पर आना पसंद करते हैं।

उन्होंने मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म को लेकर माना कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट भारत में विवादों को भी जन्म देती है। धोनी अपनी स्टेटमेंट में कहते हैं “I prefer Instagram over Twitter यानी मुझे एक्स (पूर्व में ट्विटर) की जगह इंस्टाग्राम ज्यादा पसंद है।

मस्क का प्लेटफॉर्म विवादों से रहता है घिरा

धोनी कहते हैं कि एक्स को लेकर कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है। भारत में यह हमेशा ही कंट्रोवर्सी से जुड़ा रहता है। प्लेटफॉर्म पर कोई कुछ लिखे यह तुंरत कंट्रोवर्सी बन जाती है।

वे अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कल्पना कीजिए कि मैं वहां कुछ रख रहा हूं, और फिर इसे पढ़ने के लिए लोगों पर छोड़ दिया जाता है, और वे वही व्याख्या करते हैं जो वे व्याख्या करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंः एमएस धोनी के चेले की चमकी किस्मत, IPL से पांच गुना ज्यादा में बिका, बन गया करोड़पति

इंस्टाग्राम पर भी ज्यादा एक्विट रहना नहीं पसंद

अपनी सोशल मीडिया अप्रोच के बारे में बताते हुए धोनी कहते हैं कि वे इंस्टाग्राम पर भी लो प्रोफाइल रखना पसंद करते हैं।

धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर 48.1M लोग फॉलो करते हैं। वे केवल 4 लोगों को फॉलो करते हैं। वहीं, धोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अभी तक कुल 109 पोस्ट शेयर की हैं।