क्या डॉक्टरों की जगह ले पाएगा एआई, कैसे इस क्षेत्र में तकनीक से मिल सकती है मदद
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने शुक्रवार को तीसरे सीआईआई डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में एएनआई से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ के क्षेत्र में एआई डॉक्टरों की बहुत मदद सकता है। इसका सहारा लेकर बेहतर इलाज किया जा सकता है। वहीं इस दौरान डॉ. डांग्स लैब के सीईओ डॉ. अर्जुन डांग ने कहा कि AI कभी भी डॉक्टरों की जगह नहीं ले पाएगा।
एएनआई, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दखलअंदाजी हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। इस तकनीक की वजह से बहुत से काम आसान हो गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी AI चीजें बदलने की ओर इशारा कर रहा है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ देश में डिजिटल स्वास्थ्य की रूपरेखा बदलने वाली है। इस तकनीक को अपने काम को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
हेल्थ सेक्टर में AI लाएगा क्रांति
AI हेल्थकेयर प्रैक्टिस को बेहतर करने, पब्लिक हेल्थ और हेल्थ प्रोफेशनल एजुकेशन को बदलने जा रहा है। हम एआई की वजह से स्वास्थ के क्षेत्र में क्रांति लाने की ओर बढ़ चुके हैं। डिजिटल स्वास्थ्य समय के साथ विकसित हो रहा है, लेकिन एआई, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, इंटेलिजेंट लर्निंग और इंटेलिजेंट रोबोटिक्स के साथ चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं।
पॉल ने शुक्रवार को तीसरे सीआईआई डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ये बातें कहीं। पॉल ने आगे कहा कि देश को डिजिटल स्वास्थ्य में दुनिया का नेतृत्व करने की कोशिश करनी चाहिए और समाज के हर क्षेत्र को इसमें योगदान देना चाहिए।
क्या डॉक्टरों की जगह ले पाएगा एआई
डॉ. डांग्स लैब के सीईओ डॉ. अर्जुन डांग ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कभी भी डॉक्टरों की जगह नहीं ले पाएगा, लेकिन यह उनके काम को बेहतर करने में अलग-अलग तरीके से मदद कर सकता है। इसका सहारा लेकर डॉक्टर मरीजों का और भी अच्छे तरीके इलाज कर सकते हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के लिए एआई का लाभ उठाना थीम पर आयोजित तीसरे सीआईआई डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन के अवसर पर एएनआई से बात करते हुए डॉ. डांग ने कहा एआई डॉक्टर की सहायता कर रहा है, एआई कभी भी डॉक्टर की जगह नहीं ले पाएगा, लेकिन यह डॉक्टर का सहायक होगा। जिसकी वजह से बहुत सी मुश्किलें आसान हो जाएंगी।