Move to Jagran APP

स्मार्टफोन इस्तेमाल किए बिना जीत सकते हैं 72 लाख रुपये का इनाम, जानें

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको 8 जनवरी 2019 तक अपनी एंट्री कंपनी को भेजनी होगी

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 17 Dec 2018 06:56 PM (IST)
स्मार्टफोन इस्तेमाल किए बिना जीत सकते हैं 72 लाख रुपये का इनाम, जानें
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पहले मोबाइल फोन, फिर स्मार्टफोन का लत इन दिनों सभी को है। स्मार्टफोन हमारे लिए एक जरूरत का सामान बन गया है। अगर, आपसे कोई कहे कि आपको स्मार्टफोन के बिना कुछ घंटे या कुछ दिन रहना है तो आपके लिए रहना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कोका-कोला कंपनी के सब ब्रांड बिटामिन वाटर ने एक ऑफर निकाला है, जिसके तहत अगर आप एक साल तक यानी कि 365 दिनों तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल किए बिना रह सकते हैं तो आपको 1 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 72 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

कंपनी ने इसके लिए सोशल मीडिया पर #NoPhoneforaYear के नाम से कॉन्टेस्ट ओपन किया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको 8 जनवरी 2019 तक अपनी एंट्री कंपनी को भेजनी होगी। एंट्री भेजने के बाद प्रतियोगियों को शॉर्ट-लिस्ट किया जाएगा। जिन प्रतियोगियों को शॉर्ट-लिस्ट किया जाएगा उन्हें 365 दिनों तक लगातार बिना स्मार्टफोन के रहना होगा। इसके बाद ही वो इनामी राशि जीत सकते हैं। आइए, आपको इस प्रतियोगिता से जुड़े कुछ अहम नियम के बारे में बताते हैं।

प्रतियोगिता के नियम

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको ट्विटर या इंस्टाग्राम के जरिए #NoPhoneforaYear के साथ रिप्लाई करना होगा। इसके बाद आपकी एंट्री स्वीकर कर ली जाएगी या फिर आप विटामिन वाटर के ऑफिशियल साइट के जरिए भी इस कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद अगर आप शॉर्टलिस्ट होते हैं तो आपको 365 दिनों तक स्मार्टफोन या टैब या फिर इंटरनेट वाले फीचर फोन का इस्तेमाल नहीं करना होगा। हां इस दौरान आप लैपटॉप या कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

TRAI ने MNP का तरीका बनाया और भी सरल, जानें क्या हैं नए नियम

Google ने लॉन्च की Shopping वेबसाइट, Flipkart-Amazon को मिलेगी चुनौती

Paytm पर स्मार्टफोन समेत इन सामानों पर मिल रहा है 20 हजार रुपये तक का कैशबैक