खत्म हुआ WFH का दौर? IT कंपनियां कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के लिए अपना रहीं ये अनोखे तरीके
कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (WFH) पॉलिसी लागू की थी। अब धीरे-धीरे कंपनियां WFH खत्म कर हाइब्रिड और पूरी तरह से रिमोट मोड में काम करने लगी है। कई कंपनियों में कर्मचारी वापस ऑफिस आने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में टेक कंपनियां कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर में कामकाज के तौर तरीकों में बड़े बदलाव देखने को मिले। कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा (Work From Home) देने की पॉलिसी लागू की थी।
महामारी के बाद से कई कंपनियां हाइब्रिड और पूरी तरह से रिमोट मोड में काम कर रही हैं। हालांकि, अब भारतीय आईटी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को खत्म करते हुए कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने लगी हैं।
Cognizant, Tata Consultancy Services (TCS), Dell Technologies, Wipro, और Infosys जैसी आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुलाने के लिए अनोखे तौर-तरीके अपना रही हैं।
Cognizant
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कर्मचारियों के ऑफिस में उपस्थिति रिकॉर्ड करने के लिए FlexiSeat ऐप तैयार किया है। इस ऐप की मदद से मैनेजर अपनी जरूरत के मुताबिक ऑफिस रोस्टर तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही कर्मचारी ऑफिस में अपने लिए सीट बुक करवा सकते हैं।TCS
टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के लिए क्वाटरली वेरिएबल पे पॉलिसी लागू की है। इसके तहत ऑफिस में 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले कर्मचारियों को वेरिएबल का भुगतान नहीं होगा। इसके साथ ही 60 से 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले कर्मचारियों को कंपनी 50 प्रतिशत वेरिएबल ऑफर कर रही है।