Sam Altman के बिना Worldcoin; कैसा होगा भविष्य और क्या होंगी चुनौतियां
सैम ऑल्टमैन के क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट वर्ल्डकॉइन (Worldcoin) को इसी साल 24 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। सैम ऑल्टमैन के ओपनएआई से जाने के एलान के बाद से ही वर्ल्डकॉइन (Worldcoin) की कीमत में गिरावट देखी गई है। वर्ल्डकॉइन (Worldcoin) की वैल्यू में 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में इस क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट को लेकर नेतृत्व नैतिक और परिचालन संबंधी चिंताएं बढ़ने लगी हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 19 Nov 2023 09:17 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैम ऑल्टमैन के क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट वर्ल्डकॉइन (Worldcoin) को इसी साल 24 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। सैम ऑल्टमैन के ओपनएआई से जाने के एलान के बाद से ही वर्ल्डकॉइन (Worldcoin) की कीमत में गिरावट देखी गई है। वर्ल्डकॉइन (Worldcoin) की वैल्यू में 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
हालांकि, यह इतना भर ही नहीं है। ऑल्टमैन के जाने के बाद इस क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट को लेकर नेतृत्व, नैतिक और परिचालन संबंधी चिंताएं बढ़ने लगी हैं।
ऑल्टमैन के जाने से क्या पड़ेगा असर
नेतृत्व का अभाव
Sam Altman के ओपनएआई से जाने के बाद हर किसी के जेहन में उनके क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट वर्ल्डकॉइन को लेकर सवाल हैं। इसी के साथ वर्ल्डकॉइन के भविष्य को लेकर भी सवाल उठ गए हैं। दरअसल, ऑल्टमैन की भूमिका उनके इस प्रोजेक्ट को लेकर एक फाउंडर के रूप में ही खास नहीं थी।इस प्रोजक्ट को लेकर ऑल्टमैन की मौजूदगी भविष्य नीतियां को लेकर भी खास थी। ऐसे में ऑल्टमैन के जाने के बाद नेतृत्व के अभाव में प्रोजेक्ट पर इसके प्रभावों को लेकर इंडस्ट्री और टेक्नोलॉजी के जानकार लगातार चर्चा कर रहे हैं।