Move to Jagran APP

WWDC 2023: iOS 17 के साथ पेश हुए कई नए फीचर्स, iPhone इस्तेमाल करने का बदल जाएगा अंदाज

WWDC 2023 iOS 17 All New Features एपल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 17 को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इस आर्टिकल में iOS 17 से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 06 Jun 2023 12:23 PM (IST)
Hero Image
WWDC 2023 iOS 17 All New Features supported device and more
नई दिल्ली,टेक डेस्क। एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्ररेंस 2023 में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 को पेश किया है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिख रहे हैं। इस आर्टिकल में iOS 17 से जुड़ी खास बातों को बता रहे हैं-

किन आईफोन के लिए पेश हुआ है iOS 17?

Photo Credit- Twitter Apple Hub

एपल का नया सॉफ्टवेयर अपडेट iPhone Xs और बाद के सभी आईफोन के लिए पेश किया जा रहा है। नया सॉफ्टवेयर अपडेट iPhone SE (2nd और 3rd जनरेशन), iPhone XR, iPhone xs MS, iPhone xs, iPhone 11 series, iPhone 12 series, iPhone 13 series, iPhone 14 series को सपोर्ट करेगा।

iOS 17 के साथ कौन से नए कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिले हैं?

iOS 17 के साथ यूजर्स को कई नए कस्टमाइजेशन ऑप्शन पेश किए गए हैं। यूजर अपने पसंद के फॉन्ट और कलर को चुन सकेगा, किसी दूसरे आईफोन यूजर को कॉल करने पर इस फॉन्ट और कलर को डिस्प्ले किया जा सकेगा। Contact Posters की मदद से यूजर्स अपनी पसंद के फोटो और इमोजी को चुन कर इस्तेमाल कर सकेंगे। ये सभी कस्टमाइजेशन ऑप्शन दूसरे ऑईफोन यूजर को कॉल करने की स्थिति में काम आएंगे।

ऑटो नोटिफिकेशन फीचर कैसा करेगा काम?

एपल ने नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ऑटो नोटिफिकेशन की सुविधा पेश की है। इस फीचर की मदद से एपल यूजर्स किसी डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद अपने परिवार और दोस्तों को इसकी जानकारी ऑटो नोटिफिकेशन से दे सकेंगे।

एयरड्रॉप सेटिंग में क्या बदलाव हुआ है?

एयरड्रॉप सेटिंग में यूजर्स के लिए एक नया फीचर NameDrop जोड़ा गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स दूसरे आईफोन यूजर्स के साथ ईमेल एडरेस और कॉन्टेक्ट डिटेल जैसी जानकारियां सुरक्षित रूप में शेयर कर सकेंगे।

जरनल ऐप कैसे करेगा काम?

एपल यूजर्स के लिए कंपनी ने जरनल ऐप की सुविधा पेश की है। इस ऐप की मदद से यूजर्स अपनी रोजाना की जिंदगी के खास पलों और मौकों को फोटोज, लोकेशन, रिकॉर्डिंग्स की मदद से सहेज कर रख सकेंगे।

ऑटोकरेक्ट में क्या नया बदलाव हुआ है?

एपल ने अपने यूजर्स के लिए स्मार्ट ऑटोकरेक्ट की सुविधा पेश की है। इस फीचर की मदद से यूजर्स स्पेलिंग करेक्शन के साथ टेक्स्ट और मैसेज को ज्यादा बेहतर तरीके से टाइप कर सकेंगे।

कॉल मिस होने पर कौन-सा फीचर आएगा काम?

iOS 17 के साथ यूजर्स के लिए कॉल मिस होने पर एक खास सुविधा रहेगी। यूजर्स किसी कॉल के मिस होने पर वॉइसमेल के जरिए कॉलर को इसकी जानकारी दे सकेंगे।

ऑडियो मैसेज में कौन-सी फीचर जोड़ा गया है?

iOS 17 के साथ यूजर्स के लिए ऑडियो मैसेजिंग में एक नया फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज से भेजे गए ऑडियो को ऑटो ट्रांस्क्राइब किया जा सकेगा। यूजर ट्रांस्क्राइब्ड मैसेज को रीड करने या ऑडियो को सुनने ऑप्शन को अपनी सुविधा के मुताबिक सेलेक्ट कर सकेगा।

मैसेजिंग के लिए कौन-सा नया फीचर आया है?

नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर्स के लिए लाइव स्टीकर्स, मीमोजी स्टीकर्स, इमोजी की सुविधा पेश की गई है। इन नए अपडेट के साथ यूजर्स आईफोन, आईपैड और मैक में मैसेजिंग के दौरान लाइव स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

लाइव वॉइसमेल ट्रांसक्रिप्शन कैसे करेगा काम?

iOS 17 के साथ यूजर्स का वॉइसमेल एक्सपीरियंस बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। किसी कॉल को रिसीव करने पर यूजर्स रियल टाइम मैसेज लाइव ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

नया सॉफ्टवेयर अपडेट iPhone SE (2nd और 3rd जनरेशन), iPhone XR, iPhone xs MS, iPhone xs, iPhone 11 series, iPhone 12 series, iPhone 13 series, iPhone 14 series में इस्तेमाल कर सकेंगे।

NameDrop की मदद से यूजर्स दूसरे आईफोन यूजर्स को एडिशनल सिक्योरिटी के साथ कंटेंट शेयर कर सकेंगे। कंटेंट शेयर करने के लिए एपल यूजर अपने डिवाइस को दूसरे डिवाइस के पास लाकर काम कर सकेगा।

नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर्स के लिए लाइव स्टीकर्स, मीमोजी स्टीकर्स, इमोजी की सुविधा दी गई है।

ऑटोकरेक्ट फीचर को नए अपडेट के साथ पेश किया गया है। यूजर्स स्पैलिंग करेक्शन के साथ मैसेज टाइप कर सकेंगे।

एपल ने यूजर्स के लिए उनकी रोजाना की जिंदगी से जुड़े खास पलों को यादगार बनाने के लिए राइटिंग ऐप पेश किया है। इस ऐप की मदद से जरनल लिखने और फोटोज, ऑडियो-वीडियो जोड़ने की सुविधा मिलेगी

इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर ट्रैवलिंग के बाद डेस्टिनेशन पर पहुंचने की जानकारी अपनों को आसानी से दे सकेंगे।