Move to Jagran APP

WWDC 2024: एपल सिरी को मिलेंगे AI फीचर्स, पूरी तरह से बदलेगा iPhone चलाने का अंदाज

WWDC 2024 10 जून से आयोजित होने वाला है। इस इवेंट में टेक दिग्गज एपल के द्वारा एआई फीचर्स पर खास फोकस रखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक अपडेटेड सिरी आईपैड और आईफोन को पहले की तुलना में बेहतर तरीके से कंट्रोल करने में सक्षम होगा। यहां यूजर्स किसी एक डॉक्यूमेंट को ओपन कर पाएंगे और किसी भी नोट को दूसरे फोल्डर में मूव कर पाएंगे।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 31 May 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
WWDC 2024 10 जून से आयोजित होने वाला है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपने वर्चुअल असिस्टेंट सिरी के लिए एआई फीचर्स पर काम कर रहा है। जून में होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेस (WWDC) 2024 के दौरान इन फीचर्स की घोषणा की जाएगी। अपकमिंग एडवांस्ड फीचर्स के जरिये यूजर्स ऐप में ही कई नई सुविधाएं मिलेंगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली बार सिरी ऐप्स के सभी फीचर्स को नियंत्रित करने में सक्षम होगा। आने वाले हफ्तों में एआई फीचर्स को लेकर कई नई जानकारी सामने आ सकती है।

Siri AI अपडेट

WWDC 2024 10 जून से आयोजित होने वाला है। इस इवेंट में टेक दिग्गज एपल के द्वारा एआई फीचर्स पर खास फोकस रखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक अपडेटेड सिरी आईपैड और आईफोन को पहले की तुलना में बेहतर तरीके से कंट्रोल करने में सक्षम होगा। यहां यूजर्स किसी एक डॉक्यूमेंट को ओपन कर पाएंगे और किसी भी नोट को दूसरे फोल्डर में मूव कर पाएंगे।

इसके अलावा, ईमेल सेंड और डिलीट, एपल न्यूज में किसी भी पार्टिकूलर पब्लिकेशन को ओपन करने की सुविधा और यहां तक कि आर्टिकल की समरी भी यहां मिल जाएगी। सिरी यह भी एनालिसिस करने में सक्षम होगा कि यूजर्स अपने डिवाइस पर क्या टास्क परफॉर्म कर रहे हैं। शुरुआत में ये सुविधाएं सीमित यूजर्स तक ही सीमित होंगी।

बदलेगा यूजर्स का एक्सपीरियंस

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पहले तो सिरी एक बार में सिर्फ एक ही कमांड हैंडल कर पाएगी, लेकिन Apple ने इसे आगे बढ़ाने और यूजर्स को एक साथ कमांड चेन करने की अनुमति देने की योजना बनाई है। कमांड की चेन यह हो सकती है कि कोई यूजर सिरी से रिकॉर्ड की गई मीटिंग का समरी देने के लिए कह सकता है और फिर उसे एक बार में ही किसी कलीग को टेक्स्ट कर सकता है।

हालाँकि इस सुविधा को उपलब्ध होने में समय लग सकता है, लेकिन ऐसा लगता है कि Apple सिरी को और भी ज्यादा इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। नई फीचर्स में यूजर्स सिरी के जरिये ही पता कर पाएंगे कि कौन सा काम डिवाइस पर हैंडल किया जाना चाहिए और किस को क्लाउड के जरिये करना बेहतर विकल्प होगा।

iOS 18 अपडेट

एपल के यूजर्स जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं वह iOS 18 अपडेट है। जिसके तमाम एआई फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। नए अपडेट में एपल का फोकस पूरी तरह से एआई पर ही रहने वाला है। इस दौरान एपल आईफोन्स के लिए कई नए फीचर्स की अनाउंसमेंट करेगा।

ये भी पढ़ें- Internet Addiction से बचने में फोन करेगा आपकी मदद, iOS और Android यूजर्स को ऑन करनी होगी ये सेटिंग