इस वजह से हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाएगा X अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये मिस्टेक
जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था उसी समय इन्होंने स्पैम कंटेंट को लेकर कहा था कि उनके प्लेटफॉर्म पर ऐसे कंटेंट के लिए कोई जगह नहीं होगी। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि वह ऐसे अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए सक्रिय पहल शुरू कर रहे हैं जो प्लेटफॉर्म मैनिपुलेशन और स्पैम के खिलाफ नियमों का पालन नहीं करते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। X यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। एलन मस्क प्लेटफॉर्म से सैंकड़ों अकाउंट की हमेशा के लिए छुट्टी करने वाले हैं। ऐसा स्पैम और फर्जी अकाउंट पर लगाम लगाने के मकसद से किया जा रहा है। अगर किसी यूजर के द्वारा X की पॉलिसियों को तोड़ा जाता है तो ऐसे अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट किए जा सकते हैं। इसको लेकर अब कंपनी ने भी आधिकारिक जानकारी दी है।
हमेशा के लिए डिलीट होगा X अकाउंट
Today, we're kicking off a significant, proactive initiative to eliminate accounts that violate our Rules against platform manipulation and spam. While we aim for accuracy in the accounts we remove, we're casting a wide net to ensure X remains secure and free of bots. As a…
— Safety (@Safety) April 4, 2024
जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था, उसी समय इन्होंने स्पैम कंटेंट को लेकर कहा था कि उनके प्लेटफॉर्म पर ऐसे कंटेंट के लिए कोई जगह नहीं होगी। ट्विटर का नाम चेंज होने के बाद से इसमें कई बदलाव हुए हैं। इन्हीं में से एक स्पैम और फर्जी अकाउंट पर लगाम लगाना है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि वह ऐसे अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए सक्रिय पहल शुरू कर रहे हैं जो प्लेटफॉर्म मैनिपुलेशन और स्पैम के खिलाफ नियमों का पालन नहीं करते हैं।