Move to Jagran APP

X प्रीमियम यूजर्स अपनी प्रोफाइल से छुपा सकेंगे लाइक टैब, जानें नया फीचर कैसे करेगा काम

Private likes tab for X Premium कंपनी अपने एक्स प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए एक नया फीचर पेश किया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक ट्वीट की है। नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने लाइक टैब को यूजर्स से छुपा सकते हैं। कंपनी ने यह कदम उन घटनाओं के जवाब में उठाया है जहां ट्विटर पर पब्लिक लाइक के कारण हाई-प्रोफाइल यूजर्स को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 15 Sep 2023 09:40 PM (IST)
Hero Image
X यूजर्स अपने लाइक टैब को यूजर्स से छुपा सकते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) अपने यूजर्स कई बड़े अपडेट पेश करती है। एलन मस्क लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर कई बड़े अपडेट पेश कर रहे हैं। कंपनी अपने एक्स प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए एक नया फीचर पेश किया है।

कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक ट्वीट की है। नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने लाइक टैब को यूजर्स से छुपा सकते हैं। ये फीचर फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। आइए आपको नए फीचर के बारे में और डिटेल से बताते हैं।

X पर छुपा सकेंगे लाइक काउंट

एक्स के मालिक Elon Musk ने पहले लाइक को निजी बनाने के लिए अपनी प्राथमिकता व्यक्त की है। हालांकि, ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, इस फीचर के साथ भी प्रीमियम यूजर्स की लाइक अभी भी पर्सनल पोस्ट पर दिखाई देगी।

ये भी पढ़ें: Twitter X यूजर्स को जल्द मिलने वाला है नया फीचर, Elon Musk ने किया खुलासा

यदि कोई यूजर्स एक्स प्रीमियम के लिए भुगतान करना बंद कर देता है तो लाइक टैब फिर से दिखाई देगा या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने यह कदम उन घटनाओं के जवाब में उठाया है जहां ट्विटर पर पब्लिक लाइक के कारण हाई-प्रोफाइल यूजर्स को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

X से डाउनलोड कर सकेंगे वीडियो

पिछले महीने एलन मस्क ने इस बात की जानकारी दी थी कि अब बहुत जल्द प्लेटफॉर्म से वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि ये फीचर सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको कंटेंट क्रिएटर्स से अनुमति लेनी होगी।

ये भी पढ़ें: X ने जारी किया Instagram वाला फीचर, प्रोफाइल के साथ Highlight होंगे आपके ट्वीट

मस्क ने यह भी कहा कि एक्स (X) जल्द ही स्क्रीन पर कंटेंट को टैप और होल्ड करके मोबाइल पर वीडियो डाउनलोड करना आसान बना देगा। नए फीचर के आने के बाद अब आपको ट्विटर की वीडियो डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी वेबसाइट या ऐप पर नहीं जाना पड़ेगा।