X पर अडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट शेयर करने के बदले नियम, नई पॉलिसी के साथ इन बातों का रखना होगा अब खास ध्यान
पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है। दरअसल कंपनी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट को पोस्ट करने को लेकर नए नियमों की जानकारी दी है। कंपनी ने साफ किया है कि अडल्ट कंटेंट को x यूजर्स विजिबल प्लेस पर शेयर नहीं कर सकते है। इस तरह के कंटेंट को प्रोफाइल फोटो और बैनर के साथ लगाने की मनाही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है। दरअसल, कंपनी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट को पोस्ट करने को लेकर नए नियमों की जानकारी दी है।
कंपनी ने एक्स पर Adult Content and Violent Content policies को लेकर एक नया पोस्ट शेयर किया है।
अडल्ट और वॉयलेंटकंटेंट को लेकर आई नई पॉलिसी
इस पोस्ट के साथ जानकारी दी गई है कि अडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट के लिए पॉलिसी लॉन्च की गई है। इस पॉलिसी के साथ प्लेटफॉर्म के नियमों को लेकर क्लैरिटी और ट्रांसपैरेंसी बनी रहेगी।We have launched Adult Content and Violent Content policies to bring more clarity of our Rules and transparency into enforcement of these areas. These policies replace our former Sensitive Media and Violent Speech policies - but what we enforce against hasn’t changed.
Adult…
— Safety (@Safety) June 3, 2024
इस पोस्ट में बताया गया है कि नई पॉलिसी पुरानी सेंसेटिव मीडिया और वॉयलेंटस्पीच पॉलिसी की जगह लाई गई है।
अडल्ट कंटेंट के साथ सेक्सुअल और अडल्ट न्यूडिटी से जुड़े कंटेंट को कवर किया जाएगा। वहीं, वॉयलेंट कंटेंट के साथ वॉयलेंट स्पीच, मीडिया के ऊपर ध्यान दिया जाएगा।
इस पोस्ट के साथ कंटेंट को सही तरीके से शेयर करने को लेकर दो लिंक भी शेयर किए गए हैं।