X ने भारत में लॉन्च किया कम्युनिटी नोट्स, आज से जुड़ेगा पहला बैच
माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X ने गुरुवार को भारत में कम्युनिटी नोट्स प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। इस नए अपडेट को लेकर एक्स ऑनर एलन मस्क की ओर से भी ट्वीट किया गया है। इसके अलावा कम्युनिटी नोट्स प्रोग्राम के एक्स हैंडल से भी अपडेट शेयर किया गया है। कम्युनिटी नोट्स प्रोग्राम लॉन्च होने के साथ ही आज से पहला बैच जुडे़गा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X ने गुरुवार को भारत में कम्युनिटी नोट्स प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है।
भारत में कम्युनिटी नोट्स प्रोग्राम लॉन्च करने को लेकर एक्स के ऑनर एलन मस्क ने खुद जानकारी दी है। एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस बारे में लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।
क्या है कम्युनिटी नोट्स प्रोग्राम
दरअसल, कम्युनिटी नोट्स प्रोग्राम के साथ एक्स पर यूजर्स द्वारा भेजे गए ट्वीट्स को फैक्ट-चेक किया जाता है। ऐसे में अब भारत में भी इस प्रोग्राम के साथ फैक्ट चेकिंग को लेकर योगदान दिया जा सकेगा।
कम्युनिटी नोट्स हैंडल से भारतीय यूजर्स के लिए एक नया पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में लिखा गया है-Community Notes now active on India! https://t.co/cLcpcTIlcT
— Elon Musk (@elonmusk) April 4, 2024
"भारत में नए योगदानकर्ताओं का स्वागत है। हमारे पहले योगदानकर्ता आज (गुरुवार) शामिल हो रहे हैं, और हम समय के साथ विस्तार करते रहेंगे। हमेशा की तरह, हम यह सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता की निगरानी करेंगे कि नोट्स अलग-अलग दृष्टिकोण से लोगों के लिए उपयोगी साबित हों,''
Welcome new contributors in 🇮🇳India 👋
Our first contributors are joining today, and we’ll be expanding over time. As always, we’ll monitor quality to ensure that notes are found helpful by people from different points of view.
Community Notes now has contributors in 69…
— Community Notes (@CommunityNotes) April 4, 2024