Xiaomi 14 CIVI को बराबर की टक्कर देते हैं ये तीन धांसू स्मार्टफोन, Realme से लेकर Motorola का नाम है लिस्ट में शामिल
भारतीय ग्राहकों के लिए 12 जून 2024 को Xiaomi 14 CIVI लॉन्च हुआ है। इस फोन को कंपनी बैंक ऑफर के साथ 40 हजार रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। फोन Leica Optics प्रोफेशनल ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। इस फोन के स्पेक्स को देखते हुए मार्केट में मौजूद वनप्लस मोटोरोला और रियलमी के फोन चेक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ग्राहकों के लिए बीते ही दिन, 12 जून 2024 को Xiaomi 14 CIVI लॉन्च हुआ है। इस फोन को कंपनी बैंक ऑफर के साथ 40 हजार रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। इस फोन की एक खासियत है कि डिवाइस डुअल फ्रंट कैमरा से लैस है।
इसके अलावा, फोन Leica Optics प्रोफेशनल ट्रिपल कैमरा के साथ आता है।इस फोन के स्पेक्स को देखते हुए मार्केट में मौजूद वनप्लस, मोटोरोला और रियलमी जैसे ब्रांड के फोन (Xiaomi 14 CIVI alternatives) चेक कर सकते हैं-
Motorola Edge 50 Fusion
सबसे पहले बात Motorola Edge 50 Fusion की करते हैं। इस फोन को मोटोरोला 50MP Sony LYTIA 700C कैमरा के साथ पेश करता है।
फोन Optical Image Stabilisation सपोर्ट के साथ आता है। कीमत की बात करें तो फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये पड़ती है।
शाओमी के इस फोन में जहां 4700mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है वहीं, मोटोरोला फोन 5000mAh बैटरी और 68W टर्बो पावर चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है।