Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग, Xiaomi का ये फोन है कितना दमदार

हाल ही में शाओमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 को लॉन्च किया है। इस सीरीज दो स्मार्टफोन- Xiaomi 13 और Xiaomi 13 pro शामिल हैं। आज हम Xiaomi 13 pro की बात करेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 01 Mar 2023 08:09 AM (IST)
Hero Image
Xiaomi launched its new phone with snapdragon 8 Gen 2 processor

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 कई बड़ी लॉन्च का साक्षी बना और इसी सिलसिले में अपने जगह बनाते हुए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 को लॉन्च किया है। हम पहले ही इस सीरीज के बारे में बात कर चुके हैं, लेकिन आज हम इसके प्रो मॉडल की बात करेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

जैसा कि हम जानते हैं कि Xiaomi की इस प्रीमियम Xiaomi 13 सीरीज में यूजर्स को दो स्मार्टफोन-Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro शामिल हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 13 Pro

Xiaomi 13 Pro का अनावरण 26 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 में किया गया था।बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल चीन में कुछ मामूली बदलावों के साथ लॉन्च किया गया था। अब भारत में इसकी आधिकारिक कीमत की भी घोषणा की गई है। लेटेस्ट Xiaomi फ्लैगशिप में कई खास फीचर्स है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट, Leica ऑप्टिक्स के साथ 50MP का प्राथमिक कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। आइये इसके कीमत और अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

Xiaomi 13 प्रो की कीमत

Xiaomi 13 Pro को 12GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की बिक्री 10 मार्च से शुरू हो रही है, लेकिन आफ mi.com, Mi Home और Mi Studios पर 6 मार्च को दोपहर 12 बजे एक विशेष अर्ली एक्सेस सेल के तहत इसे खरीद सकते हैं।

Xiaomi 13 प्रो के ऑफर्स

इंट्रोडक्टरी ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक कार्डधारकों को 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Xiaomi गैर-Xiaomi उपकरणों पर एक्सचेंज ऑफर के रूप में 8000 रुपये और Redmi और Xiaomi फोन पर 12000 रुपये की छूट मिल सकती है।

Xiaomi 13 प्रो के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi 13 Pro में 6.73-इंच AMOLED LTPO डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा इसका डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा सुरक्षित किया गया है।

Xiaomi 13 प्रो का कैमरा

प्रोससर की बात करें तो स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस स्मार्टफोन में Leica ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony IMX989 1-इंच सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें आगे की तरफ इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्ज सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी है।