स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग, Xiaomi का ये फोन है कितना दमदार
हाल ही में शाओमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 को लॉन्च किया है। इस सीरीज दो स्मार्टफोन- Xiaomi 13 और Xiaomi 13 pro शामिल हैं। आज हम Xiaomi 13 pro की बात करेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 01 Mar 2023 08:09 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 कई बड़ी लॉन्च का साक्षी बना और इसी सिलसिले में अपने जगह बनाते हुए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 को लॉन्च किया है। हम पहले ही इस सीरीज के बारे में बात कर चुके हैं, लेकिन आज हम इसके प्रो मॉडल की बात करेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
जैसा कि हम जानते हैं कि Xiaomi की इस प्रीमियम Xiaomi 13 सीरीज में यूजर्स को दो स्मार्टफोन-Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro शामिल हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 13 Pro
Xiaomi 13 Pro का अनावरण 26 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 में किया गया था।बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल चीन में कुछ मामूली बदलावों के साथ लॉन्च किया गया था। अब भारत में इसकी आधिकारिक कीमत की भी घोषणा की गई है। लेटेस्ट Xiaomi फ्लैगशिप में कई खास फीचर्स है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट, Leica ऑप्टिक्स के साथ 50MP का प्राथमिक कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। आइये इसके कीमत और अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।Xiaomi 13 प्रो की कीमत
Xiaomi 13 Pro को 12GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की बिक्री 10 मार्च से शुरू हो रही है, लेकिन आफ mi.com, Mi Home और Mi Studios पर 6 मार्च को दोपहर 12 बजे एक विशेष अर्ली एक्सेस सेल के तहत इसे खरीद सकते हैं।Xiaomi 13 प्रो के ऑफर्स
इंट्रोडक्टरी ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक कार्डधारकों को 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Xiaomi गैर-Xiaomi उपकरणों पर एक्सचेंज ऑफर के रूप में 8000 रुपये और Redmi और Xiaomi फोन पर 12000 रुपये की छूट मिल सकती है।