Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Xiaomi ने नए स्मार्टफोन लाइनअप से उठाया पर्दा, 13 Series इन मायनों में है खास

Mobile World Congress 2023 इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपने नए लाइनअप Xiaomi 13 Series को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए लाइनअप को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। आज Mobile World Congress 2023 इवेंट का पहला दिन है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 27 Feb 2023 08:53 AM (IST)
Hero Image
Xiaomi 13 Series Launched In Global Market At Mobile World Congress 2023, Pic Courtesy- Jagran File

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 का शानदार आगाज हो चुका है। मोबाइल फोन की दुनिया में सबसे बड़े और खास इस ग्लोबल इवेंट का आज पहला दिन है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 का ग्लोबल इवेंट 27 फरवरी यानी आज से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। इवेंट की शुरुआत से  पहले ही इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपनी Xiaomi 13 Series को पेश किया है।

मालूम हो कि शाओमी के नए लाइनअप को पहले ही चीन में पेश किया जा चुका है। Xiaomi 13 Series को चीन में बीते साल के आखिरी महीने दिसम्बर में ही पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी की यह सीरीज अब यूरोप और भारतीय ग्राहकों के लिए भी पेश हो चुकी है।

शाओमी ने अपने नए लाइनअप में Leica-पावर्ड कैमरा फीचर पेश किया है। यही नहीं, यूजर्स के लिए नया लाइनअप Xiaomi 13 Series प्रीमियम फील के लिए शानदार डिजाइन के साथ लाया गया है। इसके अलावा फोन में फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी दिया गया है।

कितने स्मार्टफोन का मिल रहा ग्राहकों को तोहफा

शाओमी ने अपने नए लाइनअप में तीन नए स्मार्टफोन को पेश किया है। Xiaomi 13 Series के तहत कंपनी ने vanilla Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite को ग्राहकों के लिए पेश किया है। वहीं, Xiaomi 13 Series के तहत चीन में केवल दो ही स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था।

कंपनी ने Xiaomi 13 और the Xiaomi 13 Pro को क्वालकम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ पेश किया है। जबकि, लाइट वर्जन में Snapdragon 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर मिलता है।

Xiaomi 13 Series की क्या रहेगी कीमत

नए लाइनअप Xiaomi 13 Series में कंपनी ने Xiaomi 13 Lite को EUR 499 यानी करीब 43,800 रुपये में लॉन्च किया है। जबकि, Xiaomi 13 के लिए कीमत EUR 999 यानी करीब 87,600 रुपये रखी गई है। इसके अलावा, टॉप वैरिएंट Xiaomi 13 Pro को EUR 1299 यानी करीब 1,13,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi 13 Series बैटरी और कैमरा

शाओमी अपनी नई सीरीज के लाइट वर्जन को 4,500mAh की बैटरी के साथ 67W TurboCharge technology फीचर के साथ पेश करती है। फोन ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ पेश होता है। लाइट वर्जन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।

कंपनी अपने vanilla वैरिएंट को 4,500mAh की बैटरी के साथ पेश करती है। डिवाइस में 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट फीचर दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सल का सेंकडरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है।

शाओमी ने टॉप वैरिएंट Xiaomi 13 Pro में 4,820mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो कि वायर और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ पेश होती है। डिवाइस 120W वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश होता है। इस फोन में Leica-branded ट्रिपल कैमरा दिया गया है। फोन 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।