Xiaomi 13 Ultra: बाजार में जल्द लॉन्च होगा 4 कैमरे वाला शाओमी का ये धांसू फोन, 1% बैटरी पर चलेगा 60 मिनट
Xiaomi 13 Ultra शाओमी बहुत जल्द Xiaomi 13 Ultra को यूरोपीय बाजार में पेश कर सकता है। यूरोप में इसे EUR 1499 (लगभग 133000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन यूरोप में केवल काले और हरे कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। (फोटो-जागरण)
By Jagran NewsEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 25 May 2023 09:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने हाल ही में चीन और ग्लोबल बाजारों दोनों में Xiaomi 13 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Xiaomi ने नए लॉन्च किए गए 13 अल्ट्रा स्मार्टफोन की ग्लोबल मार्केट के लिए कीमतों का खुलासा नहीं किया है। ऐसी खबरें थीं कि Xiaomi भारत में स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी।
Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भारत में कभी भी अपनी कीमत और Apple और Samsung के फ्लैगशिप के लिए लोगों के सॉफ्ट कॉर्नर के कारण हिट नहीं रहे। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया है कि Xiaomi 13 Ultra को यूरोपीय बाजार में बहुत जल्द पेश किया जा सकता है।
Xiaomi 13 Ultra की कीमतएक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 13 Ultra के एकमात्र 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए यूरोप में EUR 1,499 (लगभग 1,33,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन यूरोप में केवल काले और हरे कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।
कंपनी इस फोन को यूरोपियन मार्केट्स में जून में लॉन्च कर सकती है। बता दें, चीन में यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है, जबकि 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 77,500 रुपये) और CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) है।