Move to Jagran APP

Xiaomi 13 Ultra: बाजार में जल्द लॉन्च होगा 4 कैमरे वाला शाओमी का ये धांसू फोन, 1% बैटरी पर चलेगा 60 मिनट

Xiaomi 13 Ultra शाओमी बहुत जल्द Xiaomi 13 Ultra को यूरोपीय बाजार में पेश कर सकता है। यूरोप में इसे EUR 1499 (लगभग 133000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन यूरोप में केवल काले और हरे कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। (फोटो-जागरण)

By Jagran NewsEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 25 May 2023 09:45 PM (IST)
Hero Image
Xiaomi 13 Ultra expected to launch in Europe soon Know Price Features Specifications
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने हाल ही में चीन और ग्लोबल बाजारों दोनों में Xiaomi 13 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Xiaomi ने नए लॉन्च किए गए 13 अल्ट्रा स्मार्टफोन की ग्लोबल मार्केट के लिए कीमतों का खुलासा नहीं किया है। ऐसी खबरें थीं कि Xiaomi भारत में स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी।

Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भारत में कभी भी अपनी कीमत और Apple और Samsung के फ्लैगशिप के लिए लोगों के सॉफ्ट कॉर्नर के कारण हिट नहीं रहे। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया है कि Xiaomi 13 Ultra को यूरोपीय बाजार में बहुत जल्द पेश किया जा सकता है।

Xiaomi 13 Ultra की कीमत

एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 13 Ultra के एकमात्र 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए यूरोप में EUR 1,499 (लगभग 1,33,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन यूरोप में केवल काले और हरे कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

कंपनी इस फोन को यूरोपियन मार्केट्स में जून में लॉन्च कर सकती है। बता दें, चीन में यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है, जबकि 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 77,500 रुपये) और CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) है।

Xiaomi 13 Ultra की स्पेसिफिकेशन

6.73-इंच AMOLED WQHD+ (3,200 x 1,440) डिस्प्ले के साथ, Xiaomi 13 Ultra 120Hz तक की रिफ्रेश रेट, 360Hz के टच सैंपलिंग रेट और 1,300 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। डुअल नैनो सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 5G SoC प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन में एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ 16 जीबी तक एलपीपीडीआर5एक्स रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। फोन MIUI 14 के साथ Android 13 पर रन करता है।

Xiaomi 13 Ultra के फीचर्स

Leica-tuned रियर क्वाड कैमरा सिस्टम में 50MP का 1-इंच IMX989 सेंसर और तीन 50MP IMX858 सेंसर शामिल हैं। कैमरे छह अलग-अलग फोकल लेंस को सपोर्ट करते हैं और Leica पॉवर्ड Summicron लेंस के साथ आते हैं। Xiaomi 13 Ultra का फ्रंट कैमरा 32MP सेंसर से लैस है।

स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।