Xiaomi 14 CIVI: 12 जून को आ रहा शानदार कैमरा से लैस स्मार्टफोन, फोटोग्राफी शौकीनों की आएगी मौज
शाओमी इस स्मार्टफोन को अपनी सिवी सीरीज के तहत लेकर आ रहा है। यह सीरीज पहले से ही चाइनीज बाजार में बिक्री के मौजूद है। सिवी सीरीज के तहत भारत में यह पहला फोन होगा। इस फोन को कंपनी कैमरा फीचर्स से लैस करने वाली है। इसमें Leica के कैमरा लेंस इस्तेमाल किए जाएंगे। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमतें भी सामने आई हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi 14 Civi भारत में 12 जून को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने पहले ही अपकमिंग हैंडसेट के कई प्रमुख फीचर्स को टीज किया है। फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया गया है। इसे Xiaomi Civi 4 Pro का रीबैज्ड वर्जन बताया जा रहा है, जिसे इस साल मार्च में चीन में पेश किया गया था।
लॉन्च से पहले कई और चीजें भी सामने आ चुकी हैं। वहीं, एक टिपिस्टर ने इस फोन की कीमतों को लेकर भी जानकारी दी है।
फोटोग्राफी फीचर्स से लैस होगा फोन
शाओमी इस स्मार्टफोन को अपनी सिवी सीरीज के तहत लेकर आ रहा है। यह सीरीज पहले से ही चाइनीज बाजार में बिक्री के मौजूद है। सिवी सीरीज के तहत भारत में यह पहला फोन होगा। इस फोन को कंपनी कैमरा फीचर्स से लैस करने वाली है। इसमें Leica के कैमरा लेंस इस्तेमाल किए जाएंगे। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमतें भी सामने आई हैं।एक टिपिस्टर के माने तो इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 43,000 रुपये हो सकती है। यह भी बताया गया कि एक दूसरा 12GB + 512GB वेरिएंट भी होगा। लेकिन इसकी कीमतों को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।
Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन
शाओमी 14 सिवी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फ्लैट 1.5K AMOLED स्क्रीन होने की पुष्टि की गई है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला होगा।यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और Android 14-आधारित HyperOS के साथ आएगा। इसमें दो वेरिएंट लॉन्च होने की उम्मीद है।
हैंडसेट में Leica-समर्थित ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ-साथ डुअल 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। Xiaomi 14 Civi में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी होगी, जिसके बारे में कहा गया है कि यह बैटरी 1,600 चार्ज साइकिल तक सपोर्ट करेगी।स्मार्टफोन मेटल फ्रेम के साथ आएगा और इसकी मोटाई 7.4mm होगी। इसे भारत में तीन कलर ऑप्शन क्रूज ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक में पेश किया जाएगा।
स्मार्टफोन लॉन्च के बाद बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसकी जो भी डिटेल आई हैं वह फ्लिपकार्ट के जरिये ही दी गई हैं।ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स के लिए खड़ी हुई मुश्किल! महिला ने छवि खराब करने के आरोप में दर्ज कराया मुकदमा, जानिए मामला