Move to Jagran APP

भारत में नहीं लॉन्च हो रहा Xiaomi का ये तगड़ा Smartphone? नए पोस्टर के साथ मिला बड़ा अपडेट

शाओमी अपने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लाने जा रहा है। ब्रांड Xiaomi 14 series को MWC 2024 में 25 फरवरी पेश करने जा रहा है। वहीं Xiaomi 14 Ultra फ्लैगशिप फोन और Pad 6S Pro टैबलेट चीन में 22 फरवरी को लाए जा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी अपकमिंग सीरीज के फोन की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर भी जानकारियां दीं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 21 Feb 2024 10:47 AM (IST)
Hero Image
भारत में नहीं लॉन्च हो रहा Xiaomi का ये तगड़ा Smartphone?

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी अपने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लाने जा रहा है। ब्रांड Xiaomi 14 series को MWC 2024 में 25 फरवरी पेश करने जा रहा है। वहीं, Xiaomi 14 Ultra फ्लैगशिप फोन और Pad 6S Pro टैबलेट चीन में 22 फरवरी को लाए जा रहे हैं।

हाल ही में कंपनी ने अपनी अपकमिंग सीरीज के फोन की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर भी जानकारियां दीं। बताया गया कि Xiaomi 14 भारतीय ग्राहकों के लिए 7 मार्च को लाया जा रहा है।

अब ऐसे में शाओमी के द्वारा जारी किए इस ऑफिशियल पोस्टर के साथ कई कयास लगाए जा रहे हैं।

स्टैंडर्ड वेरिएंट ही लेगा भारत में एंट्री

दरअसल, Xiaomi 14 Series में दो फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra लाए जा रहे हैं। हालांकि, हाल ही में जारी हुए पोस्टर के साथ यह माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए इस सीरीज का केवल बेस मॉडल ही ला रही है।

पोस्टर में कहीं भी Xiaomi 14 Series का जिक्र नहीं मिलता। यह सिर्फ स्मार्टफोन के साथ Xiaomi 14 नाम से सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहले से कयास लगाए जा रहे थे अपकमिंग सीरीज को प्रो वेरिएंट को ग्लोबली नहीं लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Oppo अपनी F Series में ला रहा एक नया Smartphone, फोन की पहली झलक के साथ हटा लॉन्चिंग डेट से पर्दा

Xiaomi 14 इन खूबियों के साथ जीत सकता है दिल

Xiaomi 14 को लेकर स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन चीन में बीते साल लाए गए Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन के साथ ही आ रहा है।

Xiaomi 14 चीन वेरिएंट स्पेक्स

डिस्प्ले: Xiaomi 14 स्मार्टफोन 6.36-इंच 1.5K C8 LTPO OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर: यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ साथ लाया गया था।

रैम और स्टोरेज- यह फोन चार वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज के साथ लाया गया था।

कैमरा: Xiaomi 14 स्मार्टफोन में Leica ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। फोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग: शाओमी का यह स्मार्टफोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,610mAh बैटरी के साथ आता है। फोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी करता है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स: Xiaomi 14 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित HyperOS पर रन करता है। इस फोन में USB 3.2 Gen1, Wi-Fi 7, NFC के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी68 सपोर्ट के साथ आता है।