Xiaomi 14 Ultra: 50MP LYT-900 प्राइमरी कैमरा से लैस होगा शाओमी फ्लैगशिप फोन, कंपनी ने दी जानकारी
शाओमी अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप फोन Xiaomi 14 Ultra को ग्लोबल मार्केट में 25 फरवरी को पेश करेगा। हालांकि इससे पहले ही शाओमी का यह फोन चीन में पेश हो चुका होगा। कंपनी Xiaomi 14 Ultra को चीन में 22 फरवरी को ही पेश कर देगी। कंपनी ने अब इस फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर लेटेस्ट जानकारियां दी हैं। फोन 50MP LYT-900 प्राइमरी कैमरा के साथ लाया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप फोन Xiaomi 14 Ultra को ग्लोबल मार्केट में 25 फरवरी को पेश करेगा। हालांकि, इससे पहले ही शाओमी का यह फोन चीन में पेश हो चुका होगा।
कंपनी Xiaomi 14 Ultra को चीन में 22 फरवरी को ही पेश कर देगी। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कुछ पिक्चर्स सामने आ चुकी हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने अब इस फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर लेटेस्ट जानकारियां दी हैं।
शाओमी ने अपकमिंग फोन के प्राइमरी, टेलीफोटो, पेरिस्कोप जूम कैमरा यूनिट्स को लेकर जानकारियां कन्फर्म की हैं।
Xiaomi 14 Ultra तगड़े कैमरा स्पेक्स के साथ लेगा एंट्री
- शाओमी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अपकमिंग फ्लैगशिप फोन 50MP LYT-900 प्राइमरी कैमरा के साथ लाया जा रहा है।
- Xiaomi 14 Ultra का मेन कैमरा f/1.63- f/4.0 वेरिएबल अपर्चर सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है।
- शाओमी का यह फोन टेलीफोटो शॉट्स के लिए 50MP IMX858 कैमरा सेंसर के साथ लाया जा रहा है। सेंसर f/1.8 अपर्चर, 75mm फोकल लेंथ, और 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ लाया जा रहा है।
- शाओमी का यह फोन 50MP Sony IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ लाया जा रहा है। जो f/2.5 अपर्चर, 120mm फोकल लेंथ और 5x optical zoom ऑफर करेगा।
ये भी पढ़ेंः Realme 12 Pro series ग्लोबल मार्केट के बाद चीन में ले रही एंट्री, इस दिन लॉन्च होंगे Smartphone
बता दें, कंपनी ने फोन के अल्ट्रा वाइड लेंस को लेकर डिटेल जानकारियां नहीं दी हैं। माना जा रहा है कि शाओमी का यह फोन पुराने मॉडल जैसे ही 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ मैक्रो फोटोग्राफी कैपेबिलिटीज के साथ लाया जा सकता है।
किन खूबियों के साथ आ रहा Xiaomi 14 Ultra (संभावित)
- Xiaomi 14 Ultra की दूसरी खूबियों की बात करें तो फोन 6.73 इंच AMOLED 2K 120Hz डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है।
- शाओमी का यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।
- शाओमी फ्लैगशिप फोन में 5,300mAh बैटरी और 90W वायर्ड, 50W वायरलेस चार्जिंग सुविधा के साथ आ सकता है।