Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Xiaomi 14 Ultra की होगी टाइटेनियम स्पेशल एडिशन में एंट्री, जानिए स्पेसिफिकेशन की डिटेल

Xiaomi 14 Ultra को टाइटेनियम स्पेशल एडिशन में लाने की प्लानिंग की जा रही है। अपकमिंग फोन को 25 फरवरी 2024 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ये इवेंट मोबाइल वर्ल्ड काग्रेंस (MWC) से एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेक्स की जानकारी सामने आई है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 12 Feb 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
टाइटेनियम स्पेशल एडिशन में आएगा Xiaomi 14 Ultra

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी शाओमी इन दिनों Xiaomi 14 सीरीज पर काम कर रही है। इसे 25 फरवरी 2024 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। ये इवेंट मोबाइल वर्ल्ड काग्रेंस (MWC) से एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा।

इसमें कंपनी सीरीज के तहत कई मॉडल पेश कर सकती है। शाओमी ने इसके स्पेक्स की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सीरीज के Xiaomi 14 Ultra को लेकर कुछ जरूरी डिटेल सामने आई है।

Xiaomi 14 Ultra में मिलेगा टाइटेनियम स्पेशल एडिशन

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी Xiaomi 14 Ultra को टाइटेनियम स्पेशल एडिशन में पेश किया जाएगा। चीन में Xiaomi टाइटेनियम फ्रेम और एक अलग रंग के साथ Xiaomi 14 Pro का एक विशेष संस्करण पेश करता है। लेकिन वेरिएंट में मानक मॉडल के समान स्पेक्स हैं। इसके अलावा वेनिला Xiaomi 14 के वैश्विक संस्करण को कुछ प्रमुख विवरणों के साथ एक वेबसाइट पर देखा गया है।

स्पेसिफिकेशन

कंपनी Xiaomi 14 Ultra के लिए एक टाइटेनियम स्पेशल एडिशन तैयार कर रही है। कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए हैंडसेट के मानक वेरिएंट में धातु फ्रेम होंगे। एपल और सैमसंग भी अपने प्रीमियम मॉडल्स में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर चुकी हैं।

  • सीरीज का अल्ट्रा मॉडल चाइना में तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 12GB + 256GB, 16GB + 512GB, 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।
  • उम्मीद है कि अपकमिंग फोन में 6.73 इंच की OLED 2K की कर्व्ड एज वाली डिस्प्ले मिल सकती है। यह 120 हर्टज की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
  • इसमें अल्ट्रा सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है।
  • आगामी फोन में HyperOS आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया जाएगा।
  • परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  • पावर के लिए इसमें 90 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,300 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Imran Khan Uses AI: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने किया AI का इस्‍तेमाल, जेल से रिकॉर्ड की विक्ट्री स्पीच