Move to Jagran APP

Xiaomi 14 Ultra में मिलेगा बेहतरीन क्वालिटी कैमरा, लॉन्च से पहले सामने आई ये जरूरी डिटेल

Xiaomi पहले ही घोषणा कर चुकी है कि इसे 25 फरवरी 2024 को वैश्विक बाजारों में पेश किया जाएगा। इसके लॉन्च से पहले कई बार आगामी फोन के स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आ चुकी है। इसमें कंपनी कैमरा क्वालिटी पर खास फोकस करने वाली है। साथ ही इसमें स्पेशल टाइटेनियम एडिशन भी दिया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 17 Feb 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
Xiaomi 14 Ultra को लेकर नई जानकारी मिली है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी शाओमी इन दिनों एक फ्लैगशिप सीरीज पर काम कर रही है, जो कि Xiaomi 14 सीरीज है। सीरीज के तहत Xiaomi 14 Ultra भी पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले आगामी फोन के स्पेक्स की जानकारी सामने आई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

कब होगा लॉन्च? 

शाओमी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि इसे 25 फरवरी 2024 को वैश्विक बाजारों में पेश किया जाएगा। लाइनअप में पहली बार लॉन्च होने वाले हैंडसेट में Xiaomi 14 Ultra भी शामिल है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डिवाइस में पीछे की तरफ बीच में एक सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल पेश किया जाएगा। इसको टाइटेनियम स्पेशल एडिशन में भी पेश किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन (संभावित)

इसमें 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 3200x1440 रिजोल्यूशन का साथ काम करेगी।

इसमें 16GB LPDDR5X रैम और UFS 4.0 512GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप पेश कर सकता है।

फोन को पावर देने के लिए 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,300mAh की बैटरी दी जा सकती है।

ऑप्टिक्स के तौर पर इसमें 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड, 50MP टेलीफोटो और 50MP पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। ये संभवतः Leica-अनुकूलित सेंसर होंगे।

सेल्फीके लिए फोन में 32MP का सेल्फी लेंस हो सकता है।

कनेक्टिविटी और सुरक्षा के लिए इसमें वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी-सी पोर्ट और एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर पेश कर सकता है।

पानी और धूल से इसे प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 68 की रेटिंग मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- Smartphone Under 10000: ये हैं कम कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, लिस्ट में POCO और Redmi सहित ये शामिल