Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi ने चीन में सबसे पावरपुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप Xiaomi 15 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च किए हैं जिनकी बिक्री 31 अक्टूबर से शुरू होगी। Xiaomi 14 सीरीज के मुकाबले अपग्रेड कैमरा सेटअप बड़ी बैटरी और फास्ट चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi 15 सीरीज होम मार्केट चीन में लॉन्च हो गई है। शाओमी की यह सीरीज क्वालकॉम के सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन हैं। कंपनी ने इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को Xiaomi 14 सीरीज के मुकाबले अपग्रेड कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और फास्ट चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं।
Xiaomi 15 सीरीज कीमत और उपलब्धता
Xiaomi 15 स्मार्टफोन को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। शाओमी का यह फोन CNY 4,499 (करीब 52,994 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन का तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को CNY 5,499 (करीब 64.916 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi 15 सीरीज की बिक्री चीन में 31 अक्टूबर से शुरू होगी।
Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro की खूबियां
डिस्प्ले
Xiaomi 15 स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.36-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही प्रो मॉडल में 6.73-इंच का 2K माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन की डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स है। इसमें कस्टमाइज्ड लूमिनस M9 मैटेरियल यूज किया गया है, जो पावर कंजप्शन को 10 प्रतिशत तक कम करता है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: शाओमी के दोनों ही फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस सीरीज के दोनों फोन 16GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।