Xiaomi 8K Mi TV Pro 24 सितम्बर को चीन में होगा लॉन्च
Xiaomi Mi TV Pro बेज़ेल-लेस डिजाइन के साथ 24 सितम्बर को चीन में लॉन्च किया जाएगा जो कि 8K डिकोडिंग वाला कंपनी का पहला टीवी होगा...
By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 23 Sep 2019 05:31 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने चार नए 4K टीवी को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी 24 सितम्बर को चीन में अपना एक नया टीवी Mi TV Pro चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो कि 8K डिकोडिंग सपोर्ट और बेज़ेल-लेस डिजाइन के साथ आने वाला अब तक का सबसे स्लिम टीवी होगा। लॉन्च से पहले ही यह टीवी चीन में कंपनी के आधिकारिक स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है और यूजर्स इसे RMB 100 यानि करीब Rs 1,000 में बुक कर सकते हैं।
चीन में Mi TV Pro की प्री-बुकिंग के साथ ही यूजर्स को कॉम्प्लीमेंट्री के तौर पर Xiaomi TV speaker दिया भी प्राप्त होगा, जिसकी कीमत RMB 399 यानि लगभग Rs 4,000 है। इस टीवी में मैटल फ्रेम और मैटल बेस का उपयोग किया गया है। डिवाइस के डिजाइन की बात करें तो इसमें PatchWall UI का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी
इस टीवी में 12nm Amlogic T972 64-bit प्रोसेसर होगा। जिसकी मदद से इसकी परफॉर्मेंस 63 प्रतिशत बेहतर होगी, साथ ही बिजली की खपत 55 प्रतिशत कम होगी। इसके अलावा कंपनी इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। जिसमें 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं। Mi TV Pro में ऐल्युमीनियम अलॉय फ्रेम, 3डी कार्बन फाइबर बैक और ऐल्युमीनियम बेस का उपयोग किया गया है।
Mi TV Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को कई प्री-इंस्टॉल ऐप और फीचर्स की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं इसमें एडिशनल स्टोरेज भी दी गई है। उम्मीद है कि कंपनी बजट रेंज में पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बहुत अधिक फीचर्स की जानकारी शेयर नहीं की है। इसके लिए यूजर्स को कल यानि 24 सितम्बर का इंतजार करना होगा।