Xiaomi 13 Ultra के साथ लॉन्च होगा Mi Band 8, नेकलेस की तरह गले में पहन पायेंगे आप
Mi Band 8 Price Xiaomi चीन की वेबसाइट Mi Band 8 स्मार्ट बैंड के आगामी लॉन्च की पुष्टि की है। यह एक प्रमोशनल इमेज में AMOLED डिस्प्ले के साथ डायल को स्पोर्ट करते हुए देखा जा सकता है।(फाइल फोटो-Xiaomi)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 15 Apr 2023 08:25 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने पुष्टि की है कि वह 18 अप्रैल को Xiaomi 13 Ultra के साथ Mi Band 8 फिटनेस ट्रैकर लॉन्च करने के लिए तैयार है। आगामी स्मार्टफोन में सोनी सेंसर के साथ स्पेशल लीका-ब्रांडेड कैमरे होंगे।
Mi Band 8 में Mi Band 7 की तुलना में एक नया डिजाइन और बेहतर फंक्शन होने की उम्मीद है। कई सस्ती स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड हैं जो Mi बैंड के समान स्पेक्स के साथ आते हैं, लेकिन कोई भी Xiaomi के फिटनेस ट्रैकर की विश्वसनीयता से मेल नहीं खाता है।
Mi Band 8 की स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Band 7 में 192 x 490 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ 1.62-इंच AMOLED डिस्प्ले है। फिटनेस बैंड की पिक्सल डेनसिटी 326PPI और 500nits की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन फीचर भी है।शाओमी के को-फाउंडर और सीईओ लेई जून (Lei Jun) ने अपने वीबो अकाउंट पर कंफर्म किया है कि Mi Band 8 को नेकलेस के रूप में भी पहना जा सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर जो तस्वीर शेयर की है, वह असल में डिवाइस को एक धागे पर पेंडेंट की तरह लटका हुआ दिखाती है।