लो आखिरकार खत्म हो ही गया इंतजार! Xiaomi ने किया बड़ा एलान, भारत में इन Smartphone को मिलेगा HyperOS अपडेट
क्या आप भी शाओमी के लेटेस्ट ओएस HyperOS का इंतजार कर रहे हैं। अगर हां तो अब खुश हो जाइए कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा एलान किया है। भारतीय यूजर्स के लिए HyperOS कल यानी 29 फरवरी को लाया जा रहा है। इतना ही नहीं कंपनी ने HyperOS अपडेट के लिए डिवाइस की लिस्ट भी जारी की है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने HyperOS कस्टम यूआई को सबसे पहले होम मार्केट चीन में पेश किया था। इस लेटेस्ट ओएस को कंपनी ने Xiaomi 14 series के साथ पेश किया था।
इसी कड़ी में कंपनी ने जानकारी दी है कि HyperOS को अभी आखिकार भारतीय ग्राहकों के लिए भी पेश किया जा रहा है।
कंपनी ने जारी की डिवाइस लिस्ट
इतना ही नहीं, कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी की है, जिनके लिए लेटेस्ट ओएस को लाया जा रहा है।
HyperOS की भारत में कब हो रही एंट्री
शाओमी ने जानकारी दी है कि HyperOS कस्टम यूआई को भारतीय ग्राहकों के लिए कल यानी 29, फरवरी को लाया जा रहा है।इन डिवाइस को मिल रहा HyperOS अपडेट
1.Xiaomi 142.Xiaomi 13 series3.Xiaomi Pad 64.Xiaomi Smart Band 8 Pro5.Xiaomi 13T series6.Redmi Pad SE7.Xiaomi 12 Series8.Xiaomi 12T Series9.Redmi Note 13 Series10.Redmi Note 12 Pro+ 5G11.Redmi Note 12 5Gये भी पढ़ेंः Elon Musk ने Windows PC को लेकर Microsoft CEO Satya Nadella से की शिकायत, कही ये बात