Xiaomi 13 Ultra ग्लोबल मार्केट में जल्द हो सकता है लॉन्च, फ्री में मिलेगा YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
Xiaomi 13 Ultra का ग्लोबल लॉन्च 8 जून को होगा। ग्लोबल ग्राहकों के लिए Xiaomi 3 महीने की YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और 6 महीने की 100GB Google One सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दे रहा है। (फाइल फोटो- Xiaomi)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 03 Jun 2023 04:33 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कुछ महीने पहले Xiaomi ने चीन में Xiaomi 13 Ultra को अनाउंस किया था। अब कंपनी इसे ग्लोबल बाजारों में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट की मानें तो आगामी Xiaomi स्मार्टफोन अगले हफ्ते हांगकांग और अन्य बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।
डिवाइस के लॉन्च की तारीख की पुष्टि करते हुए फोन के लिए लैंडिंग पेज Xiaomi की हांगकांग वेबसाइट पर लाइव हो गया है। पेज में फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं, लेकिन वैश्विक कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। आइए लॉन्च होम वाले इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Xiaomi 13 UItra की लॉन्च डेट कन्फर्म
ऑफिशियल वेबसाइट पर टाइमर के अनुसार, Xiaomi 13 Ultra का ग्लोबल लॉन्च 8 जून को होगा। ग्लोबल ग्राहकों के लिए, Xiaomi 3 महीने की YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और 6 महीने की 100GB Google One सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दे रहा है।स्मार्टफोन। Xiaomi 13 Ultra के ग्लोबल बाजार में 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi के नए फ्लैगशिप की कीमत 1,499 यूरो (लगभग 1,30,000 रुपये) से कम होने की संभावना है।
Xiaomi 13 UItra की स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट में 6.73-इंच AMOLED LTPO डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो क्वाड एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर को सपोर्ट कर सकता है। Xiaomi का नया फ्लैगशिप फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।