Move to Jagran APP

Diwali Sale 2022: केवल 20 हजार की प्राइज रेंज में मिल रहे हैं लैपटॉप और स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स और डील्स

Diwali Sale 2022 Amazon और Flipkart के साथ-साथ Xiaomi India का Diwali with Mi सेल भी 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस सेल में आपको Xiaomi और Redmi प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। आइये जानते हैं कि इस सेल में कौन-कौन सा प्रोडक्ट मिलता है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 03:40 PM (IST)
Hero Image
Diwali Sale 2022: Xiaomi India अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप पर मिलेगा डिस्काउंट
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi India ने 'Diwali with Mi' सेल के सातवें वर्जन की घोषणा की है। ये सेल भी फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल के साथ यानी 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। इस इवेंट में Xiaomi और Redmi प्रोडक्ट्स पर कई छूट और ऑफर्स पेश किए जाएंगे। Mi के साथ दिवाली के एक हिस्से के रूप में, Xiaomi 12 Pro और Redmi K50i जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन क्रमशः 45,499 रुपये और 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे।

सेल इवेंट से पहले, Xiaomi ने अपने अन्य Redmi और Xiaomi प्रोडक्ट्स, जैसे टीवी, वायरलेस ईयरबड्स पर डील्स और ऑफ़र्स का खुलासा किया है। Xiaomi की भारतीय साइट से पता चला है कि ग्राहक चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 8,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके साथ ही Xiaomi स्मार्टफोन पर एक्सचेंज डील्स भी दे रही है।

अगर आप अपने फोन और घर को लेटेस्ट तकनीक से अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं, तो इस तरह के सेल अच्छा विकल्प हो सकता है। बता दें कि कुछ डिवाइस जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक भी हो सकते हैं। हालांकि Xiaomi ने अभी तक Mi के सेल की आखरी डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि यह सेल इवेंट एक सप्ताह तक चल सकता है।

यह भी पढ़ें-Amazon Great Indian Festival Sale 2022: 8 से 15 हजार में खरीदें ये बेहतरीन टीवी, यहां जानें आफर्स और स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन पर मिल रहें है डिस्काउंट

Xiaomi का फ्लैगशिप Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी वास्तविक कीमत 62,999 रुपये है। सेल के दौरान यह स्मार्टफोन 45,499 रुपये में मिलेगा।

अगर आप सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला फोन चाहते है, तो Xiaomi 11T Pro और Xiaomi 11i Hypercharge अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। इन फोन को आप क्रमशः 28,999 रुपये (वास्तविक कीमत 39,999 रुपये) और 19,999 रुपये (वास्तविक कीमत 26,999 रुपये) में मिलेंगे। दोनों फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आते हैं।

वहीं अगर आप 20,000 रुपये से कम के फोन खरीदना चाहते हैं, तो Redmi K50i आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर, 144Hz डिस्प्ले और 67W चार्जिंग मिलता है। इस फोन को आप 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

इसके साथ ही Redmi Note 11 Pro+ 5G की कीमत में भी बड़ी कटौती की जाएगी और यह 20,999 रुपये से कम होकर 16,999 रुपये में प्रभावी कीमत में मिलेगा।

लैपटॉप और टैबलेट पर भी है डिस्काउंट

हाल ही में लॉन्च किया गया RedmiBook 15, जिसकी वास्तविक कीमत 41,999 रुपये से है। इस सेल में ये लैपटॉप 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं इसके प्रो मॉडल की कीमत 35,999 रुपये हो जाएगी, इसमें आपको 14,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Xiaomi के स्नैपड्रैगन चिपसेट से चलने वाले Xiaomi Pad 5 की कीमत में 4,000 रुपये तक कम होगी। इसके बेस मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 26,999 रुपये होगी।

Xiaomi TV और ईयरबड्स पर डिस्काउंट

इसी तरह Xiaomi Smart TV 5X 43-इंच टीवी 27,999 रुपये में उपलब्ध होगा। अगर आप नए TWS ईयरबड्स चाहते हैं, तो Redmi Earbuds 3 Pro पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी, जिसके बाद इसकी कीमत 1,499 रुपये हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-Flipkart Big Billion Days sale 2022: 8 से 20 हजार की कीमतों के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट