Move to Jagran APP

शाओमी ने शुरू किया स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम, जानें कैसे उठाएं लाभ

फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा अब ये चीनी कंपनी भी एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध करा रही हैं, जानें

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 23 Nov 2017 09:28 AM (IST)
Hero Image
शाओमी ने शुरू किया स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम, जानें कैसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की कंपनी शाओमी ने भारतीय कंपनी कैशीफाई से साझेदारी कर मी एक्सचेंज प्रोग्राम का एलान किया है। इस प्रोग्राम के तहत शाओमी स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार किसी भी मी स्टोर होम पर जाकर पुराना फोन एक्सचेंज कर नया फोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई ई-कॉमर्स कंपनियां भी स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध कराती हैं। इनमें फ्लिपकार्ट और अमेजन शामिल हैं।

मी एक्सचेंज प्रोग्राम:

इस प्रोग्राम के तहत पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर शाओमी का स्मार्टफोन खरीदने पर कैशीफाई की टीम ग्राहक के पुराने हैंडसेट की कीमत लगाएगी। पुराने फोन की कीमत के मुताबिक ग्राहक को नए फोन पर डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको बता दें कि पुराने फोन की कीमत कैशीफाई एप के आधार पर तय होगी। इसका सीधा मतलब कि मी स्टोर पर जाने से पहले ही ग्राहक अपने फोन की वैल्यू जान पाएंगे।

पिकअप सुविधा भी उपलब्ध:

अगर ग्राहक चाहें तो नया फोन खरीदने से पहले ही अपने फोन के लिए पिकअप सुविधा ले सकते हैं। इसके तहत फोन का पिकअप उसकी लोकेशन से ही होगा। साथ ही नया स्मार्टफोन लेने के लिए ग्राहक को पहले पूरी कीमत मी स्टोर में चुकानी होगी। इसके बाद कैशीफाई द्वारा ग्राहक को पुराने फोन की कीमत दे दी जाएगी। आपको बता दें कि किसी भी फोन को खरीदने के लिए केवल एक फोन को एक्सचेंज किया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट और अमेजन भी देती हैं एक्सचेंज ऑफर:

देखा जाए तो शाओमी ने भारतीय मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया है। इससे पहले बाजार की दो दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध कराती हैं। इस तरह के ऑफर ये कंपनियां पिछले काफी समय से उपलब्ध कराती आ रही हैं। कंपनियां एक्सचेंज ऑफर के अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट भी उपलब्ध कराती हैं।

यह भी पढ़ें:

18:9 डिस्प्ले के साथ आने वाले मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की लिस्ट

Infinix Zero 5 और Zero 5 Pro ऑनलाइन साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें लॉन्च ऑफर्स

गूगल लेंस को पिक्सल स्मार्टफोन में किया जाएगा पेश, जानें कैसे करता है काम