Xiaomi ग्राहकों के लिए खास मौका! Smartphone की बैटरी बदलवाने पर मिलेगा डिस्काउंट, लिस्ट में पुराने फोन के भी नाम
स्मार्टफोन को लंबे समय तक अच्छी और चलाने लायक स्थिति में बनाए रखने के लिए फोन की बैटरी का खास रोल होता है। शाओमी फोन यूजर हैं तो ये जानकारी आपको भी होनी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी चीन में अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। शाओमी अपने ग्राहकों को बैटरी रिप्लेसमेंट पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी के फोन भारतीय ग्राहकों को खूब भाते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखते हुए हर सेगमेंट में फोन पेश करती है। इतना ही नहीं, ग्राहकों के लिए डिस्काउंट डील भी रखी जाती हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने शाओमी ग्राहकों के लिए एक लिमिटेड-टाइम डील का एलान किया है। कंपनी शाओमी फोन के बैटरी रिप्लेसमेंट पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये ऑफर सिर्फ चाइना में यूजर्स को दिया जा रहा है। कंपनी ने इस ऑफर के लिए 32 स्मार्टफोन मॉडल की लिस्ट तैयार की है। अगर आप भी शाओमी ग्राहक हैं तो अपने फोन की बैटरी को कम कीमत पर बदलवा सकते हैं।
बैटरी रिप्लेसमेंट पर कब तक मिलेगा डिस्काउंट
कंपनी फोन की बैटरी रिप्लेसमेंट पर 1-7 सितंबर तक डिस्काउंट ऑफर करेगी। ग्राहकों को बैटरी रिप्लेसमेंट पर 20 प्रतिशत की छूट ऑफर की जा रही है। इस डील का फायदा शाओमी के अलग-अलग फोन मॉडल पर लिया जा सकता है।
किन फोन पर लागू होगा ऑफर
Xiaomi Phones:
- Xiaomi Mix 4
- Xiaomi 9
- Xiaomi 10
- Xiaomi 10S
- Xiaomi 10 Pro
- Xiaomi 10 Youth Edition
- Xiaomi 10 Ultra Commemorative Edition
- Xiaomi 10 Ultra Transparent Edition
- Xiaomi 12
- Xiaomi 12X
- Xiaomi 12S
- Xiaomi 12S Pro
- Xiaomi 12S Ultra
- Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition
- Redmi Note 8
- Redmi Note 8 Pro
- Redmi Note 9 Pro
- Redmi Note 10
- Redmi Note 11 4G
- Redmi Note 11 5G
- Redmi Note 11 SE
- Redmi Note 11 Pro
- Redmi Note 11T Pro
- Redmi Note 11T Pro+
- Redmi Note 12T Pro
- Redmi K30
- Redmi K30 5G
- Redmi K30i
- Redmi K30 Pro
- Redmi K30 Ultra Commemorative Edition
- Redmi K30S Ultra Commemorative Edition
- Redmi K40S
कंपनी क्यों लाई है ये खास ऑफर
दरअसल, कंपनी की ओर से बैटरी रिप्लेसमेंट को लेकर दी जा रही यह डील शाओमी फोन की बेहतर परफोर्मेंस के लिए खास है। एक बार शाओमी फोन खरीद लेते हैं तो इसे लंबे समय तक चलाए रखने के लिए फोन की बैटरी का अहम रोल होता है। ऐसे में कंपनी चाहती है कि यूजर्स द्वारा खरीदे गए शाओमी फोन अपनी बैटरी को लेकर किसी तरह की परेशानी न बनें। फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए पुराने फोन की बैटरी को इस ऑफर में बदलवाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः 512GB तक तगड़ी स्टोरेज वाले फोन की नए कलर में हुई एंट्री, आज होगी सेल लाइव