Xiaomi ग्राहकों के लिए बुरी खबर! कंपनी ने किया एलान, HyperOS में नहीं मिलेगा अब ये पॉपुलर फीचर
Xiaomi ने अपने ग्राहकों के लिए एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। शाओमी ब्रांड का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये अपडेट आपके लिए और भी जरूरी हो जाता है। कंपनी का कहना है कि अब यूजर्स MIUI 12 में मिलने वाले एक खास फीचर को हटाने जा रही है। फोन को अपग्रेड करने के साथ यूजर इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। अगर आप भी रेडमी, पोको और शाओमी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो नए ओएस से जुड़ा यह अपडेट आपको निराश कर सकता है।
दरअसल, कंपनी ने साफ किया है कि अब ग्राहकों को MIUI 12 में मिलने वाला बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक ऑप्शन नहीं मिलेगा।
क्या है बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक ऑप्शन
दरअसल, शाओमी यूजर्स को मिलने वाला यह एक पॉपुलर फीचर है। जिसका इस्तेमाल यूजर्स यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में प्ले करने के लिए करते थे।इस फीचर को शाओमी अभी तक अपने पुराने ओएस के साथ ऑफर कर रहा था। हालांकि, अब नए अपडेट के साथ शाओमी यूजर्स इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे।
क्यों हटाया जा रहा है ये पॉपुलर फीचर
दरअसल, शाओमी के इस फैसले की वजह गूगल है। गूगल अपने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के लिए बैकग्राउंड वीडियो प्ले की सुविधा देता है।
हालांकि, यह एक प्रीमियम सर्विस होती है। यानी यूजर्स को बंद स्क्रीन के साथ यूट्यूब वीडियो बैकग्राउंड में प्ले करने के लिए गूगल को फी चुकानी होती है।ऐसे में शाओमी यूजर्स इस फीचर का लाभ लंबे समय से बिना गूगल को पे किए कर रहे थे।ये भी पढ़ेंः Airtel ग्राहकों को बड़ा झटका! महंगे हो गए ये दो पॉपुलर रिचार्ज प्लान; अब देना होगा ज्यादा पैसा