Move to Jagran APP

Xiaomi लेकर आई नई बैटरी टेक्नोलॉजी, 10 गुना तक बढ़ जाएगी बैटरी कैपेसिटी, जानें इसकी खासियत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने नई बैटरी टेक्नोलॉजी शोकेस की है। कंपनी का दावा है कि ये तकनीक फोन की बैटरी की लाइफ को 100 मिनट तक बढ़ा देगी। साथ ही इससे बैटरी एमएएच भी बढ़ जाएगी।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Mon, 13 Dec 2021 12:16 PM (IST)
Hero Image
Xiaomi स्मार्टफोन की ये है प्रतीकात्मक फाइल फोटो
नई दिल्ली, IANS। चार्जिंग कैपेसिटी सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है जिसे हर एक यूजर इन दिनों स्मार्टफोन खरीदते समय ध्यान रखता है। हर गुजरते दिन के साथ वनप्लस (OnePlus), सैमसंग (Samsung), वीवो (Vivo) और रियलमी (Realme) जैसी कंपनियां एडवांस चार्जिंग कैपेसिटी ला रही हैं। इस कड़ी में अब शाओमी (Xiaomi) ने नई बैटरी तकनीक की घोषणा की है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि ये एडवांस तकनीक 10 गुना ज्यादा बैटरी कैपेसिटी ऑफर करेगी।

शाओमी के मुताबिक, नई बैटरी टेक्नोलॉजी पर काफी समय से काम किया जा रहा था। अब इस तकनीक को पेश किया गया है। कहा जा रहा है कि ये तकनीक बैटरी में मौजूद सिलिकॉन कंटेंट को 3 गुना बढ़ा देती है। इससे बैटरी की कैपेसिटी भी बढ़ जाती है। इस चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट स्मार्टफोन में अगले साल की दूसरी तिमाही में दिया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि अपकमिंग बैटरी टेक्नोलॉजी चिप के रूप में आएगी, जो फोन की बैटरी में मौजूद होगी। इससे बैटरी एमएएच 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। उदाहरण के तौर पर अगर 4000 एमएएच की बैटरी है तो तकनीक के आने से बैटरी 4400 एमएएच की हो जाएगी।

जल्द लॉन्च होगा 120 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन

शाओमी भारत में जल्द 120 वॉट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर यह डिवाइस भारत आता है, तो यह देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का 100 से अधिक फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन होगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।