Mi 10 5G की प्री-बुकिंग डिटेल आई सामने, फ्री मिलेगा वायरलेस पावर बैंक
Mi 10 5G भारत में 8 मई को लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग डेट और ऑफर्स के बारे में जानकारी शेयर की है
By Renu YadavEdited By: Updated: Tue, 05 May 2020 03:22 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने इस साल फरवरी में Mi 10 5G सीरीज को यूरोप में लॉन्च किया था। पिछले कुछ दिनों कंपनी भारत में Mi 10 5G के लॉन्च को लेकर टीजर जारी कर रही है। वहीं हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि Mi 10 5G भारतीय बाजार में 8 मई को लॉन्च किया जाएगा। कोरोना वायरस के कॉरण इसका लॉन्च इवेंट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग डेट और इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स का भी खुलासा कर दिया है।
Xiaomi की भारतीय वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Mi 10 5G स्मार्टफोन 8 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद इसी दिन दोपहर 2 बजे इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर कंपनी यूजर्स को मी वायरलेस पावर बैंक फ्री दे रही है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है। Mi 10 5G के कुछ फीचर्स भी कंपनी की वेबसाइट पर शेयर किए गए हैं। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। फोन में सबसे खास फीचर के तौर पर 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो कि 8K रेजोल्यूशन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। फोन में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है।