Xiaomi Mi A2 के 4GB रैम वेरिएंट पर 2000 रुपये की हुई कटौती, जानें क्या है नई कीमत
शाओमी ने अपने Mi A2 के सभी वेरिएंट्स की कीमत को 3,000 रुपये तक कम कर दिया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 08 Jan 2019 10:41 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की कंपनी शाओमी ने अपने Mi A2 के सभी वेरिएंट्स की कीमत को 3,000 रुपये तक कम कर दिया है। अब इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। 2,000 रुपये की कटौती के बाद फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 3,000 रुपये की कटौती के बाद इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन दोनों वेरिएंट्स को शाओमी के पार्टनर सेल प्लेटफॉर्म से खरीद जा सकेगा।
Mi A2 के फीचर्स:Mi A2 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है। बैटरी सेगमेंट की बात करें तो Nokia 7.1 में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Mi A2 में क्विक चार्ज 4+ तकनीक दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह फोन (2.2 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स और 1.8 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स) ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। कंपनी ने हाल ही में इस फोन में एंड्रॉइड 9 पाई का अपडेट दिया गया है। दोनों ही फोन्स मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स भी उपलब्ध कराएगी।यह भी पढ़ें: