Xiaomi Mi A2 का इंतजार खत्म, यहां से खरीद सकते हैं यह स्मार्टफोन
शाओमी Mi A2 का अगर प्री-आर्डर करना चाहते हैं तो जान लें ये जरुरी बातें
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 09 Aug 2018 02:02 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी मी A2, चाइनीज ब्रैंड ने भारत में अपना दूसरा एंड्रॉइड फोन लॉन्च कर दिया है। यूं तो Mi A2 की पहली सेल 16 अगस्त से शुरू होगी लेकिन यूजर्स आज यानि 9 अगस्त से इसका प्री-आर्डर कर सकते हैं। इसे प्री-आर्डर सेल कहा जा सकता है। यह फ्लैश सेल के समान ही होगी। ऐसे इसलिए क्योंकि इससे पहले हुई सेल में कंपनी ने प्री-आर्डर सेल के लिए सीमित स्टॉक रखा था। शाओमी Mi A2 की भारत में कीमत प्री-आर्डर और फ्लैश सेल दोनों में समान रहेगी। कंपनी प्री-बुकिंग में जल्दी शिपिंग के अलावा और कोई बेनिफिट प्रदान नहीं कर रही है।
शाओमी Mi A2 का अगर प्री-आर्डर करना चाहते हैं तो जान लें ये जरुरी बातें:
शाओमी Mi A2 प्री-आर्डर सेल तभी तक चलेगी जब तक कंपनी स्टॉक में उपलब्ध अपनी सभी यूनिट्स के लिए बुकिंग रिसीव ना कर ले। इसका मतलब यह है की सेल खत्म होने की कोई आधिकारिक तारीख या समय नहीं है। फिर भी ऐसा माना जा रहा है की शाओमी की अन्य सेल की तरह ही यह सेल भी चंद मिनटों में खत्म हो जाएगी। अमेजन के पेज के अनुसार प्री-आर्डर करने पर यूजर्स को फोन 12 अगस्त तक मिल जाएगा। शाओमी के अनुसार हैंडसेट 16 अगस्त से पहले मिल जाएंगे। शाओमी प्री-बुकिंग के अनुसार यूजर्स को प्री-आर्डर करने के लिए हैंडसेट की ऑनलाइन ही फुल पेमेंट करनी होगी। इसके लिए कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प नहीं मिलेगा।
Xiaomi Mi A2 के ऑफर्स: इस फोन को एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया से 9 अगस्त से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। साथ ही इसकी पहली सेल 16 अगस्त से अमेजन, Mi.com और Mi home पर आयोजित की जाएगी। इस फोन के साथ जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 4.5 टीबी का हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा। कीमत के आधार इस फोन की टक्कर सैमसंग A8+ और नोकिया 7 प्लस से होगी।
Xiaomi Mi A2 का कैमरा: इस फोन में ड्यूल रियर कैमर दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर डे-लाइट में बेहतर काम करने के लिए बनाया गया है। वहीं, दूसरा सेंसर लो-लाइट में बेहतर रिजल्ट दे सकता है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह f/1.75 अपर्चर और 2 पिक्सल माइक्रोन सुपर पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो f/1.75 अपर्चर और 1.25 पिक्सल माइक्रोन से लैस है। इन दोनों के कॉम्बीनेशन से यह फोन बेहतर फोटोज लेने में सक्षम है। कंपनी ने Mi A2 की तुलना वनप्लस 6 और आईफोन एक्स के कैमरे से की है।सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है जो 4500K सेल्फी-लाइट से लैस है। यह 2 पिक्सल माइक्रोन लो-लाइट सेल्फी और 4-इन-1 सुपर पिक्सल से लैस है। इसके रियर और फ्रंट कैमरा में ऑटो एचडीआर फीचर दिया गया है। इसके कैमरा में AI Bokeh enhancement फीचर दिया गया है। इसका कैमरा लो-लाइट में भी बेहतर फोटोज ले सकता है।
Xiaomi Mi A2 के अन्य फीचर्स: यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इस फोन को समय-समय से अपडेट भी दिए जाएंगे। इसमें कम प्रीलोडेड एप्स दी गई होंगी। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और पिक्सल डेंसिटी 403ppi है। इस पर 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।यह भी पढ़ें:
Amazon Vs Flipkart: आज से शुरू होने वाले फ्रीडम सेल के बारे में जानें हर बातSamsung Galaxy Note 9 आज भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें Live Stream
Independence Day Sale: पेटीएम, फ्लिपकार्ट और अमेजन की बेस्ट डील्स, पढ़ें