ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Xiaomi Mi A3 हो सकता है लॉन्च, पढ़ें सभी लीक्ड डिटेल्स
Xiaomi India के मैनेजिग डायरेक्ट और ग्लोबल वीपी मनु कुमार ने एक ट्वीट कर यह दावा किया है कि कंपनी जल्द ही कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 09 May 2019 12:43 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने एक नया टीजर जारी किया है। इस टीजर इमेज में ट्रिपल, ड्यूल और सिंगल कैमरा सेंसर को फीचर किया गया है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो Xiaomi जल्द ही Mi A3 और Mi A3 Lite लॉन्च कर सकता है। Xiaomi India के मैनेजिग डायरेक्ट और ग्लोबल वीपी मनु कुमार ने एक ट्वीट कर यह दावा किया है कि कंपनी जल्द ही कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है। साथ ही कंपनी की नई डिवाइसेज को Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Xiaomi Mi A3 के अलावा कंपनी Mi 9 SE पर भी काम कर रहा है। यह मिड-रेंज से ऊपर से सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कमरा दिया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Mi 9 SE को भारत में लॉन्च करने के लिए टीज करेगी। मनु जैन ने कहा कंपनी का अगला स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7XX प्रोसेसर से लैस होगा। ऐसे में शायद Mi A3 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710, 712 या 730 प्रोसेसर क सआथ आ सकता है।
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कंपनी Bamboo_sprout और Cosmos_sprout कोडनेम वाले दो फोन लॉन्च कर सकता है जिसका नाम क्रमश: Mi A3 और Mi A3 Lite होने की उम्मीद है। वहीं, Pyxis कोडनेम वाला फोन MIUI वर्जन वाला स्मार्टफोन होगा। ये तीनों फोन्स स्नैपड्रैगन 7XX सीरीज के साथ पेश किए जा सकते हैं।Met @Flipkart CEO Kalyan along with @leijun.#Flipkart has been an amazing partner of @XiaomiIndia since 2014. Our India launch was on Flipkart & it crashed during our 1st sale!😜 Our partnership is a bombshell 😁
Some amazing announcements coming your way! Stay tuned.#Xiaomi pic.twitter.com/rDvkNGDdVz
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) 8 May 2019
Redmi सीरीज के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Amazon पर जा सकते हैं। Redmi Y2 यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। अगर आप भी Redmi फैन हैं तो इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
Mi A3 के संभावित फीचर्स: इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, Mi 9 SE में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Mi A3 में भी Redmi Note 7 Pro की तरह ही वाटरड्रॉप या ड्यू ड्रॉप नॉच फीचर वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है।Mi A2 ने यूजर्स की खूब वाह-वाही बटोरी है। अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो क्लिक करें यहां
यह भी पढ़ें:Huawei P30 Lite की प्री-बुकिंग 10 मई से होगी शुरू, ₹2,200 कैशबैक समेत मिलेगा 2.2TB डाटा फ्री
लॉन्च से पहले लीक हुई Asus ZenFone 6 की कीमत, जानें
iPhone Xs Max से iPhone SE तक Paytm Mall दे रहा ₹ 12,000 तक का कैशबैक लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
iPhone Xs Max से iPhone SE तक Paytm Mall दे रहा ₹ 12,000 तक का कैशबैक लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप