Move to Jagran APP

Xiaomi अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Mi 11X Pro, Mi 11X 5g पर दे रहा है भारी छूट, देखें आकर्षक डिल्स

Mi Flagship Days सेल पहले से ही Amazon India पर लाइव है जिसमें हाल ही में लॉन्च Mi 11 सीरीज भी शामिल है। Xiaomi ने मार्च में Mi 11X और Mi 11X Pro को भारत में लॉन्च किया था। ये दोनों स्मार्टफोन लॉन्च कीमत से कम में बिक रहे हैं।

By Mohini KediaEdited By: Updated: Thu, 09 Sep 2021 03:08 PM (IST)
Hero Image
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Mi Flagship Days Sale: Xiaomi 6 सितंबर से 10 सितंबर के बीच Amazon India पर Mi फ्लैगशिप डेज़ सेल की मेजबानी कर रहा है, जिसके दौरान Xiaomi अपने प्रीमियम स्मार्टफोन आकर्षक डिल्स और डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। सेल पहले से ही Amazon India पर लाइव है जिसमें हाल ही में पेश किए गए Mi 11 सीरीज डिवाइस भी शामिल है। Xiaomi ने मार्च में Mi 11X और Mi 11X Pro को भारत में लॉन्च किया था। ये दोनों स्मार्टफोन लॉन्च कीमत से कम में बिक रहे हैं।

Mi 11X Pro पर 5000 रुपए की छूट

Mi 11X Pro दोनों स्मार्टफोन्स में ज्यादा प्रीमियम है और लॉन्च के समय इसके बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये थी। यह अमेज़न इंडिया पर Mi फ्लैगशिप डेज़ सेल के दौरान 34,999 रुपये में उपलब्ध है। ये कीमत फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की है। ऑफर के तहत कीमत 3,000 रुपये के बैंक ऑफर को शामिल करने के बाद है जो Xiaomi SBI बैंक कार्ड और EMI पर दे रहा है।

Mi 11X पर 4000 रुपए की छूट

इसी तरह, Mi 11X भी बैंक डिस्काउंट के साथ बिक रहा है। स्मार्टफोन को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन Mi फ्लैगशिप डेज़ सेल के दौरान इसे 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें SBI बैंक की कार्ड और EMI का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक शामिल है।

Mi 11X vs Mi 11X Pro: स्पेसिफिकेशन

दोनों ही Mi 11X स्मार्टफोन समान 6.67-इंच FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन के साथ आते हैं, जिसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। Mi 11X Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से संचालित है जबकि Mi 11X क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC पैक करता है। Pro मॉडल में 108-mp का प्राइमरी सेंसर, 8-mp का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5-mp का मैक्रो लेंस है। Mi 11X में 48-mp का प्राइमरी सेंसर है ।

दोनों फोन 33W फास्ट-चार्जिंग के लिए समान 4,250mAh की बैटरी भी पैक करते हैं। स्मार्टफोन 20-mp का सेल्फी कैमरा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं।

Mi 10i पर 1500 रुपए की छूट

इन दोनों स्मार्टफोन्स के अलावा Xiaomi ने Mi 10i को भी सेल के लिए रखा है। स्मार्टफोन को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह 1,500 रुपये की बैंक छूट सहित 20,500 रुपये में बिक रहा है। Mi 10 सीरीज के अन्य स्मार्टफोन भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं।