Xiaomi Mi Mix 3 के फीचर्स और डिजाइन हुई लीक, खास तरह के कैमरे से होगा लैस
Mi Mix 3 की तस्वीरें लीक हो गई है, इस स्मार्टफोन में एक खास तरह का पॉप-अप कैमरा दिया जा सकता है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 31 Jul 2018 06:41 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Xiaomi Mi Mix 3 के डिजाइन और फीचर्स लीक हो गए हैं। लीक हुई तस्वीरों से यह पता लग रहा है कि इसमें एक खास तरह का कैमरा दिया जा सकता है। शाओमी के इस स्मार्टफोन के लीक हुए डिजाइन से यह पता चल रहा है कि यह फोन बेजल लेस डिस्प्ले फीचर के साथ आ सकता है, जिसके ऊपर और नीचे वाले हिस्से में बहुत ही पतला बेजल दिया गया है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बटन भी बगल में दिया गया है।
इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला वीवो नेक्स और ओप्पो फाइंड एक्स से हो सकता है। शाओमी मी मिक्स 3 में भी एक खास तरह का पॉप-अप कैमरा दिया जा सकता है। आपको बता दें कि इस सीरीज के आखिरी स्मार्टफोन MI Mix 2S को पिछले साल सिंतबर में लॉन्च किया गया था। पिछले लॉन्च हुए फोन में भी बेजल नहीं दिया गया था।
आपको बता दें कि Mi Mix 3 को फरारी एडिशन के साथ भी उतारा जा सकता है। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जर भी दिया जा सकता है। Mi Mix 3 के फीचर्स की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ ही अंडर डिस्प्ले सेल्पी कैमरा फीचर्स भी दिया जा सकता है। फोन के मेमोरी फीचर्स की बात करें तो फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को भी अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट को 510 डॉलर यानी की करीब 35,100 रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है। जबकि, सिरामिक एडिशन को 660 अमेरिकी डॉलर यानी कि 45,400 रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है। फोन के 6GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत करीब 555 अमेरिकी डॉलर यानी कि 38,200 रुपये हो सकती है। जबकि, 8GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 41,300 रुपये से लेकर 51,600 रुपये के बीच हो सकती है।