Move to Jagran APP

Xiaomi Mi Play में हैं ये 6 खास फीचर्स, मिलेगा 10GB फ्री डाटा

इस फोन को 2019 में भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। ऐसे में यहां हम आपको इस फोन के 6 खास फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 02 Jan 2019 10:28 AM (IST)
Xiaomi Mi Play में हैं ये 6 खास फीचर्स, मिलेगा 10GB फ्री डाटा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने चीन में Mi Play लॉन्च कर दिया है। इस फोन में मौजूद Xiaomi स्मार्टफोन्स के मुकाबले काफी कुछ अलग है। इसमें वॉटरड्रॉप स नॉच और ग्रेडिएंट फिनिश बैक शामिल है। Mi Play ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन सब फीचर्स के साथ यह फोन बजट सेगमेंट में एक कम्पलीट पैकेज कहा जा रहा है। इस स्मार्टफोन को चीन में 1099 चीनी युआना यानी करीब 11,100 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन यानी करीब 13,200 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 यानी करीब 16,300 रुपये है। इस फोन को Honor 9N और Nokia 6.1 Plus कड़ी टक्कर देंगे। इस फोन को 2019 में भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। ऐसे में यहां हम आपको इस फोन के 6 खास फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

जानें Xiaomi Mi Play के 6 खास फीचर्स:

1. कंपनी का पहला वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच:

इस फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2280 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसका डिस्प्ले काफी बड़ा है। इस फोन में कंपनी ने वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच पेश की है। इसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। -

2. फ्री मासिक डाटा एक्सेस:

यह फोन 10 जीबी प्रति महीने फ्री डाटा एक्सेस के साथ आता है। यह ऑफर पहले 12 महीनों तक के लिए वैध है। कंपनी का कहना है कि इस डाटा के साथ यूजर्स 2600 गानें या 200 एपिसोड्स प्रति महीने सुन या देख पाएंगे।

3. ड्यूल रियर कैमरा:

Xiaomi Mi Play मार्केट ट्रेंड के साथ बढ़ रही है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। इसके रियर कैमरा के साथ LED फ्लैश भी मौजूद है।

4. AI आधारित सेल्फी कैमरा:

इसका रियर कैमरा ही नहीं, बल्कि इसका फ्रंट कैमरा भी बेहतर परफॉर्म करता है। इसमें AI आधारित सेंसर मौजूद है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह फ्रंट HDR, फेशियल रिक्गनीशन, पोट्रेट मोड, मिरर और सेल्फ-टाइमर के साथ आता है।

5. ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश:

बजट सेगमेंट में यह इसका प्लस प्वाइंट है। यह फोन ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। ययह फोन हॉनर, ओप्पो और वीवो मॉडल्स की देखने में लगता है। यह फोन ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्विलाइट गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

6. मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर के साथ पहला फोन:

यह पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर के साथ आता है। यह चिपसेट इंटेलिजेंट टास्क स्केड्यूलिंग सिस्टम समेत थर्मल मैनेजमेंट और यूजर एक्सपीरियंस मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के लिए काम करता है। यह पावर खपत की भी जानकारी रखता है। यह जेलो इफेक्ट को भी कम करता है।साथ ही इसमें AI एनहैंसमेंट भी दिया गया है जो आपकी फोटोज को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह मीडियोटेक 4G LTE WorldMode मॉडम के जरिए ड्यूल 4G SIM सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:

आधार कार्ड अभी भी कुछ सेवाओं के लिए जरूरी, जानें क्या हुए हैं बदलाव

MTNL Christmas Offer: प्रीपेड उपभोक्तओं को मिल रहा अनलिमिटेड डाटा

अपनी फोटोज से इस तरह बनाएं Whatsapp Stickers