Move to Jagran APP

Xiaomi No.1 Mi Fan sale: Redmi Note 9 से लेकर Mi Watch Revolve तक कई डिवाइस आकर्षक डील में उपलब्ध

Xiaomi No.1 Mi Fan sale में यूजर्स स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि स्मार्टवॉच व एक्सेसरीज तक कई डिवाइस पर शानदार डिस्काउंट पर डील प्राप्त कर सकते हैं। यह सेल 22 दिसंबर तक चलेगी। यहां हम बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं।

By Renu YadavEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 06:49 AM (IST)
Hero Image
यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने साल 2020 खत्म होने से पहले एक बार फिर से No.1 Mi Fan sale का आयोजन किया है। आज यानि 19 दिसंबर से शुरू हुई यह सेल 22 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसके ​तहत यूजर्स स्मार्टफोन व अन्य डिवाइसेज पर शानदार ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और Mi Band 4 समेत कई डिवाइस बेस्ट डील्स में उपलब्ध हो रहे हैं। यूजर्स स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। जबकि लैपटॉप पर 9,000 रुपये तक का ऑफ दिया जा रहा हैं। आइए जानते हैं No.1 Mi Fan sale में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में डिटेल से....

Redmi Note 9 सीरीज 

No.1 Mi Fan sale में Redmi Note 9 सीरीज पर 4,000 रुपये तक का ऑफ दिया जा रहा है। सेल के दौरान Redmi Note 9 को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि Redmi Note 9 Pro सेल के दौरान 12,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। वहीं Redmi Note 9 Pro Max को यूजर्स 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं।  

Redmi 9 सीरीज

इसके अलावा अगर आप Redmi 9 सीरीज पर 3,000 रुपये का ऑफ उपलब्ध हो रहा है। सेल में Redmi 9A स्मार्टफोन 6,999 रुपये में लिस्टेड है, जबकि Redmi 9i 8,299 रुपये में मिल रहा है। वहीं सेल के दौरान Redmi 9 को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Redmi 9 Prime को 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।

Mi 10 सीरीज

अगर आप Mi 10 सीरीज को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। क्योंकि No.1 Mi Fan sale में Xiaomi Mi 10T स्मार्टफोन 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध हो रहा है। जबकि Mi 10T Pro की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये लिस्ट की गई है। 

Mi Notebook 14 256G/UHD वेरिएंट को 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसका 512GB मॉडल 43,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। वहीं यूजर्स Mi Notebook Horizon 14 को 50,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा Mi Band 4 पर भी आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स इसे 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Mi dual driver in-ear इयरफोन 999 रुपये के बजाय 599 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। इतना ही नहीं कंपनी की पहली स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve पर सेल के दौरान 6,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। डिस्काउंट के बाद यह ​स्मार्टवॉच 9,999 रुपये में उपलब्ध हो रही है, जबकि इसकी कीमत 15,999 रुपये है।